अपने लड़कों को ऐसी परविश दें कि हर महिला खुद को सुरक्षित महसूस करें- अनुष्का शर्मा

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने देश में हो रहे रेप केसों पर कुछ दिन पहले ही अपनी नाराजगी व्यक्त की थी और अब अनुष्का ने जेंडर के अनुसार विशेषाधिकार या प्रतिष्ठित समझने वाले लोगों की सोच पर नाराजगी जाहिर की है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 3, 2020, 02:29 PM IST
    • जेंडर आपको विशेषाधिकार नहीं देता- अनुष्का
    • अपने लड़कों को लड़कियों की इज्जत करना सिखाएं- अनुष्का
अपने लड़कों को ऐसी परविश दें कि हर महिला खुद को सुरक्षित महसूस करें- अनुष्का शर्मा

मुंबई: उत्तर प्रदेश के हाथरस गैंगरेप के बाद पूरे देशभर में आक्रोश देखा जा रहा है. प्रशासन व सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी रेप जैसी घटनाओं पर लगाम नहीं लग पाया है जिस वजह से न जाने कितनी निर्दोष लड़कियों के साथ दुष्कर्म के मामले देशभर से लगातार सामने आ रहे हैं.

इसी बीच हाथरस से लेकर बलरामपुर में घटित रेप केस ने फिर से लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर कब देश की लड़कियां बिना डर के अपने घर से बाहन निकल पाएगी. इस बीच कई बॉलीवुड स्टार भी इन मुद्दों पर बोलते नजर आ रहे हैं. इन्हीं में से एक एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर समाज को सुधारने के लिए अपने विचार को साझा किया है.

अनुष्का ने पोस्ट कर लिखा बेटे-बेटियों के बीच होने वाले अंतर को लेकर अपने गुस्से को जाहिर किया है. उन्होंने लिखा कि हमारे समाज मे लड़के का होना एक ‘विशेषाधिकार’ की तरह लिया जाता है पर ऐसा क्यों है. इसके आगे एक्ट्रेस ने लिखा कि 'बेशक, लड़की होने से ज्यादा मान और किसी में नहीं है, लेकिन असल में तो यह है कि इस तथाकथित विशेषाधिकार को गलत तरीके से और रूढ़िवादी नजरिए से देखा जाता है. बल्कि विशेषाधिकार इस चीज में है कि आप अपने लड़के को सही परवरिश दें ताकि वह लड़कियों की इज्जत करें. हर पैरेंट के समाज के प्रति यह जिम्मेदारी बनती है. इस जिम्मेदारी को विशेषाधिकार ना समझें.'

Zee Media Exclusive: रिपोर्ट में हुआ खुलासा, कैसे हुई थी दीपिका पादुकोण से पूछताछ?, लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.

इसके आगे अनुष्का ने लिखा कि 'बच्चे का जेंडर आपको विशेषाधिकार या प्रतिष्ठ‍ित नहीं बनाता पर यह समाज के प्रति आपकी जिम्मेदारी को बताता है कि की आप अपने बेटे को ऐसी परवरिश दें कि एक महिला यहां सुरक्ष‍ित महसूस करे.' 

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e...

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

 

ट्रेंडिंग न्यूज़