मुंबई: कोरोना जैसी इस महामारी में सरकार के साथ मिलकर कई संस्था और लोग काम कर रहे हैं. इसी में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद का भी नाम जुड़ा चुका है जो देश में लगे लॉकडाउन के बीच लोगों तक अपनी मदद पहुंचा रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्ट्रगल के दिनों में नवाजुद्दीन के पिता ने उन्हें घर पर आने से कर दिया था इंकार.


सोनू ने पहले तो अपना जूहू स्थित होटल दिन-रात सेवा देने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों की सेवा में लगा दिया था. अब  सोनू सूद ने अपने दिवंगत पिता शक्ति सागर सूद के नाम पर लॉन्च शक्ति अन्नदानम पहल के तहत मुंबई में रोजाना करीब 45,000 से अधिक लोगों को भोजन कराना है. इसके साथ ही सोनू ने अपने पिता के नाम पर शुरू किए गए इस अभियान के तहत भोजन और राशन लोगों तक पहुंचाएंगे.


ट्वीट कर के दी थी जानकारी


इससे पहले सोनू ने ट्वीट कर यह कहा था कि इस मुश्किलभरे दौर में हम लोगों को राष्ट्रीय हीरो का समर्थन करने की जरूरत है, जो दिन-रात बिना थके हमारी सेवा में लगे हुए हैं. उनके लिए मैं अपना जूहू होटल खोल रहा हूं. जिस तरह से ये हीरो इतना बड़ा काम कर रहे हैं उनके लिए हुए हम इतना तो कर ही सकते हैं. इस समय हम सब एक साथ हैं, चलिए आगे आते हैं और उनका साथ देते हैं. जय हिंद.


लोगों की मदद के लिए फिल्मी सितारें तत्पर


सोनू सूद से पहले शाहरुख खान और एक्टर सचिन जोशी ने भी अपने ऑफिस और होटल क्वारनटीन के लिए देेने की पेशकश कर चुके हैं. इसके अलावा अमिताभ बच्चन और सलमान खान ने भी मुंबई के दिहाड़ी मजदूरों को खाना उपलब्ध करवा रहे हैं. वहीं  अक्षय कुमार, अजय देवगन, कार्तिक आर्यन,  विक्की कौशल समेत कई स्टार पीएम राहत कोष के तहत लोगों तक अपनी मदद पहुंचाई है.