स्ट्रगल के दिनों में नवाजुद्दीन के पिता ने उन्हें घर पर आने से कर दिया था इंकार

नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्मी जगत के वे सितारे हैं जिसने अपने अभिनय के दम पर अपना नाम बनाया. इस नाम बनाने के लिए नवाजुद्दीन ने करीब 12 साल का स्ट्रगल किया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 10, 2020, 06:21 PM IST
    • 12 साल तक किया नवाजुद्दीन ने स्ट्रगल
    • कई फिल्मों में निभाए छोटे किरदार
    • पिता ने घर आने को कर दिया था मना
स्ट्रगल के दिनों में नवाजुद्दीन के पिता ने उन्हें घर पर आने से कर दिया था इंकार

मुंबई: नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्मी जगत के जाने माने अभिनेता बन चुके हैं. नवाजुद्दीन उन एक्टर में से हैं जो बिना बॉडी और डांस के अपने अभिनय के दम पर लोगों की दिलों में जगह बना चुके हैं.

एक खबर की मानें तो नवाजुद्दीन को अपने स्ट्रगलिंग के टाइम पर बहुत मेहनत की है. बहुत मुश्किल के बाद जब उन्हें फिल्मों में छोटा-छोटा रोल मिलने लगा तो उन्होंने इसे भी पुरी लगन से की. शुरुआत में जब फिल्मों में नवाजुद्दीन को मारा जाता था तो उनके पिता को लगता था कि सच में उनकी पिटाई हो रही है. जिस वजह से नवाजुद्दीन के पिता ने उन्हें घर तक आने के लिए मना कर दिया था. उनके पिता का कहना था कि तुम ये छोटे रोल क्यों करते हो, जहां तुम पिटते हो. प्लीज यहां मत आया करो, ये परिवार के लिए शर्मनाक है. 

सलमान खान ने इस एक्ट्रेस की वीडियो को किया अपने इंस्टाग्राम पर शेयर.

12 साल तक किया स्ट्रगल
तमाम चीजों के बाद भी नवाजुद्दीन ने अपने सपने को नहीं छोड़ा और बड़ा ख्वाब देखते रहे. नवाजुद्दीन ने पहचान बनाने में करीब 12 साल का स्ट्रगल किया. उन्होंने सरफरोश, मुन्नाभाई एमबीबीएस (2003), ब्लैक फ्राइडे (2007) जैसी फिल्मों में छोटे रोल निभाए. लेकिन आखिरकार फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर के बाद उनको बॉलीवुड में एक जगह मिली. जिसके बाद नवाजुद्दीन ने कभी पिछे मुड़कर नहीं देखा.

आगामी फिल्में
नवाजुद्दीन की आखिरी रिलीज फिल्म मोतीचूर चकनाचूर थी जो बॉक्सऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाया. पर नवाजुद्दीन की वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स लोगों को खूब पसंद आया. नवाजुद्दीन की आगामी फिल्म कृष 4 है जिसमें वह विलेन के किरदार में नजर आएंगे.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़