`हवा सिंह` से सूरज पंचोली के फिल्मी करियर को मिलेगी रफ्तार!
`हीरो` फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले अभिनेता सूरज पंचोली की 2015 के बाद से कोई भी फिल्म नहीं आई है. लंबे समय से सूरज के फैंस को उनके फिल्मों के रिलीज का इंतजार है. वैसे तो सूरज के पास कई फिल्म है लेकिन किसी वजह से कोई भी फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं हुई है. लेकिन इसी बीच सूरज पंचोली की फिल्म `हवा सिंह` का पहला पोस्टर रिलीज किया गया है.
मुंबई: फिल्म 'हवा सिंह' का फर्स्ट पोस्टर जहां सूरज ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की वहीं सूरज के सपोर्ट में सलमान खान ने भी सूरज की फिल्म की पोस्टर ट्वीटर पर शेयर की. बता दें कि फिल्म का पोस्टर कमाल का है जिसमें सूरज एक पहलवान के रूप में नजर आ रहे हैं. पोस्टर में सूरज ने हाथ में दूध का बड़ा सा ग्लास पकड़ा हुआ है और उसे पीते नजर आ रहे हैं. हवा सिंह का पोस्टर तो काफी पसंद किया जा रहा है, जिसके बाद दर्शकों को फिल्म के ट्रेलर का इंतजार है.
द्रोणाचार्य अवॉर्ड प्राप्ति से 15 दिन पहले निधन
बाद में उन्होंने भिवानी के बच्चों को ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी और भिवानी बॉक्सिंग क्लब के को-फाउंडर बनें. उनके द्वारा ट्रेन किए गए बच्चों ने भी सफलता के झंडे गाड़े, 2008 के समर ओलंपिक्स के दौरान पांच खिलाड़ियों में से चार भिवानी से था जिसे हवा सिंह ने शिक्षा दी थी. और यह किसी भी क्लब व गुरू के लिए गर्व की बात थी. जिसमें से एक ने कांस्य पदक भी इस समर ओलंपिक में अपने नाम किया था. साल 1999 में हवा सिंह के प्रयासों के चलते उन्हें द्रोणाचार्य अवॉर्ड देने की भी घोषणा की गई थी लेकिन उससे पहले 14 अगस्त 2000 को उनका निधन हो गया. हवा सिंह का द्रोणाचार्य अवॉर्ड हासिल करने के महज 15 दिनों पहले ही निधन हो गया.
फिल्म 'आशिकी' के हीरो राहुल को अजीब बताकर डायरेक्टर ने किया था इनकार.
सूरज की आगामी फिल्में
इसके अलावा सूरज की कई फिल्में आने वाली है जिसमें 'सैटेलाइट शंकर', 'टाइम टू डांस', 'हेट स्टोरी 4' शामिल है. फिल्म 'टाइम टू डांस' फिल्म से कटरीना कैफ की छोटी बहन इसाबेल बॉलीवु़ड में डेब्यू करने वाली है.