मुंबई: सुशांत केस में आज एक नया मोड़ आया, सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह (Vikas Singh) ने कहा कि सुशांत के परिवार को लगता है कि सुशांत (Sushant) ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उनकी हत्या की गई है.


सुशांत सिंह राजपूत की हत्या की गई


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुशांत की मौत पर पिता के वकील विकास सिंह (Vikas Singh) का बड़ा बयान सामने आया है. विकास सिंह ने ये साफ कर दिया है कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के परिवार वाले मानते हैं कि ये हत्या है. सुशांत के पिता के वकील ने कहा कि पहले ऐसा लगता था कि सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाया गया, लेकिन अब लगता है कि उनकी हत्या की गई है.


पिता का बयान, सुशांत को नहीं था डिप्रेशन


मैं सुशांत से मई 2019 में मिला था, सुशांत को किसी भी तरह का तनाव नहीं था.
सुशांत मुझे फोन किया करते थे. हमारे बीच बातचीत होती थी, सुशांत मेरा हालचाल पूछते थे. सुशांत ने मुझे 7 जून 2020 को फोन किया था, मैंने उससे (सुशांत) कहा कि तुम्हें पटना आए एक साल का समय बीत चुका है, तुम चाहो तो पटना आ जाओ इस पर उसने (सुशांत) कहा मैं देखता हूं, मेरी तबीयत ठीक नहीं है. मैं (सुशांत) ठीक होने के बाद पटना आऊंगा.


14 जून 2020 की दोपहर मैं पटना में अपने घर में था तभी मुझे टीवी से सुशांत की आत्महत्या के बारे में पता चला. ये खबर सुनकर मैं बेहोश हो गया, मैं अपने भतीजे नीरज सिंह और अपने रिश्तेदारों के साथ 15 जून 2020 को मुंबई पहुंचा, सुशांत के अंतिम संस्कार के बादा बांद्रा में उनके फ्लैट पर गया, मैं अपने पुत्र की मौत से बहुत दुखी था, इसलिए मैंने न किसी से कुछ पूछा और न किसी से कुछ कहा. मुझे मालूम नहीं कि सुशांत ने सुसाइड क्यों किया? सुशांत ने मुझसे किसी भी डिप्रेशन या तनाव के बारे में बात नहीं की थी.


इसे भी पढ़ें: Sushant केस में इस बड़े खुलासे के बाद हो सकती है रिया के भाई शौविक की गिरफ्तारी


सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के पिता केके सिंह (KK Singh) के वकील विकास सिंह ने एक और हैरान करने वाला दावा किया है. उनका कहना है कि सुशांत के परिवार से मराठी में लिखे एक बयान पर दस्तखत लिए गए हैं, ऐसे में परिवार को कोई जानकारी नहीं है कि उस बयान में क्या लिखा था.


इसे भी पढ़ें: अंकिता लोखंडे ने सुशांत से कहा, "काश तूने ये उड़ान भरी ही ना होती यार मेरे"


इसे भी पढ़ें: तापसी पन्नू के बाद अब रिया के सपोर्ट में उतरी विद्या बालन