तापसी पन्नू के बाद अब रिया के सपोर्ट में उतरी विद्या बालन

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant singh Rajput) केस की जांच CBI कर रही है लेकिन इस बीच कई सितारे उनके केस की मुख्य आरोपी कही जाने वाली रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के पक्ष में बोलते नजर आ रहे हैं. सुशांत के परिवारवालों ने रिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं लेकिन इसके बाद भी कई सितारे ऐसे हैं जो रिया को सही मानते दिख रहे हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 2, 2020, 11:15 AM IST
    • विद्या ने कि कानूनी अधिकार की बात
    • कहा जब तक आरोप साबित नहीं होता आरोपी कहना गलत
    • रिया के तिरस्कार को देख एक महिला के रूप में गलत
 तापसी पन्नू के बाद अब रिया के सपोर्ट में उतरी विद्या बालन

मुंबई: 'थप्पड़' एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने हालही में ट्वीट कर रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को समर्थन दिया था. रिया को सुशांत सिंह राजपूत मर्डर केस में मुख्य आरोपी के तौर पर देखा जा रहा है.

इस बात को लेकर तापसी सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी की गई लेकिन उनके बाद अब 'शंकुतला देवी' स्टार विद्या बालन (Vidya Balan) ने रिया को अपना समर्थन दिया है.

दरअसल साउथ एक्ट्रेस लक्ष्मी मंछू ने एक ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने लिखा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे प्यारे युवा सितारे सुशांत सिंह राजपूत की असमय मौत मीडिया सर्कस बन गया है. महिला होने के नाते, रिया के खिलाफ होने वाली घटिया बातों से मेरा दिल टूट जाता है. आइए एक नागरिक के संवैधानिक अधिकारों के लिए कुछ सम्मान दिखाएं और कानून को अपना काम करने दें.'

इस ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए विद्या बालन ने लिखा कि God Bless You लक्ष्मी मंछू इन बातों को खुलकर बोलने के लिए. इस पर विद्या ने लिखा कि एक युवा स्टार सुशांत सिंह राजपूत (Sushant singh Rajput) की मौत का मीडिया ने सर्कस बना दिया है. जिंदगी में, एक महिला के तौर पर रिया चक्रवर्ती के साथ हो रहे इस तरह की चीजों को देख मेरा दिल टूट जाता है. जब तक वह एक अपराधी साबित नहीं हो जाती तब तक क्या वे निर्दोष नहीं हैं, या अब ऐसा है कि जब तक साबित नहीं हो जाता तब तक आप दोषी हैं? नागरिकों को दिए गए कानूनी अधिकार के प्रति थोड़ी इज्जत दिखाएं और कानून को अपना काम करने दें.

Sushant Death case: आज सीबीआई करेगी रिया के पिता से पूछताछ, लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.

विद्या के इस ट्वीट कर बाद अब वह भी ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं. कई यूजर्स यह भी कहते देखे जा रहे हैं कि क्या इतना सबूत आपके लिए काफी नहीं है.

ट्रेंडिंग न्यूज़