नई दिल्ली. पैगंबर विवाद मामले में भाजपा से निष्कासित नेता नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने अलग अलग याचिकाओं में नुपुर शर्मा की गिरप्तारी पर 10 अगस्त तक के लिए रोक लगा दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

10 अगस्त को होगी नूपुर शर्मा केस की सुनवाई


बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट में 10 अगस्त से नूपुर शर्मा केस की सुनवाई की जाएगी. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट की तरफ से केंद्र सरकार और उन राज्य सरकार जहां नूपुर के खिलाफ मुकदमे चल रहे हैं, नोटिस भी जारी किया गया है. कोर्ट में नूपुर शर्मा के वकील ने कहा कि नूपुर को लगातार धमकियां मिल रही हैं.


नूपुर के खिलाफ 9 राज्यों में एफआईआर


बता दें कि पैगंबर मोहम्मद पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में देश के अलग अलग 9 राज्यों में नूपुर शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी. पैगम्बर मोहम्मद को लेकर टिप्पणी करने के चलते अलग-अलग राज्यों में 9 FIR का सामना कर रहीं नूपुर शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में दोबारा अर्जी लगाई थी. 


नूपुर शर्मा की अर्जी पर मंगलवार को सुनवाई हुई. अपनी अर्जी में नुपर ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणियों (पिछली सुनवाई) के बाद उनकी जान को लेकर खतरा बढ़ गया है. नूपुर ने कोर्ट से गिरफ्तारी पर रोक लगाने के साथ साथ सभी FIR को दिल्ली ट्रांसफर कर एक साथ सुनवाई करने की मांग भी की थी. न्यायालय ने कहा कि वह कभी यह नहीं चाहता था कि नुपुर शर्मा राहत के लिए हर अदालत का रुख करें. 


क्या था मामला


बता दें कि एक टीवी शो के दौरान नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद पर विवादित और आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिसके बाद देश के अलग अलग हिस्सों में नूपुर शर्मा के बयान को लेकर आक्रोश देखने को मिला था. हालांकि, नूपुर शर्मा द्वारा की गई टिप्पणी के बाद भाजपा ने नूपुर शर्मा को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था. 


यह भी पढ़ें: सेना के सिर्फ इन जवानों को ही मिलेगी दिव्यांग पेंशन, सुप्रीम कोर्ट ने तय किया दायरा


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.