हैदराबादः बीमारियों का नाम आते ही जेहन में डर समा जाता है. Corona ने सालभर का जीवन तबाह किया है, अब इसी बीच आंध्र प्रदेश में एक अलग ही बीमारी ने हलचल मचा रखी है. आंध्र प्रदेश के एलुरू कस्बे के विभिन्न हिस्सों में लोगों में इस रहस्यमय बीमारी के लक्षण देखने को मिल रहे हैं. एलुरु के सरकारी अस्पताल की ओर से बताया गया है कि इलाके में इस बीमारी से बीमार होने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है. कई लोगों को मिर्गी या बेहोशी जैसे लक्षणों के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Number of people falling sick in Eluru is increasing. From last night to this morning around 140 persons were admitted & discharged. Symptoms include nausea & fainting. Reason for sudden increase is not yet known: Dr Mohan, Superintendent of Eluru Govt Hospital #AndhraPradesh pic.twitter.com/RSWN7rQE1K
— ANI (@ANI) December 6, 2020
140 लोग पड़े बीमार
जानकारी के मुताबिक, इस बीमारी को लेकर छानबीन जारी है. अचानक इसके सामने आने से लोगों में दहशत का माहौल भी है. सरकारी अस्पताल के डॉ. मोहन (Dr Mohan) ने बताया कि इस बीमारी के चलते शनिवार रात से रविवार सुबह तक लगभग 140 लोगों को भर्ती और डिस्चार्ज कराया जा चुका है.
हालांकि कुछ अन्य रिपोर्टों में तकरीबन 228 लोगों के अस्पतालों में भर्ती कराए जाने की बात कही गई है.
प्रदेश के डिप्टी सीएम ने लिया जायजा
एलुरु शहर में शनिवार को चक्कर और मिचली की शिकायत के बाद बच्चों सहित कुल 18 लोग अचानक बेहोश हो गये. हालांकि, कुछ ही देर में सभी लोग फिर सामान्य हो गये. लेकिन, घटना के बाद इलाके में रहस्यमय बीमारी फैलने की बात से लोगों में दहशत है.
आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री (स्वास्थ्य) एके श्रीनिवास ने सूचना मिलने पर स्थानीय राजकीय अस्पताल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. मालूम हो कि वह एलुरु से ही जनप्रतिनिधि भी हैं. उन्होंने कहा कि हालात सामान्य है और घबराने की कोई जरूरत नहीं है.
सभी मरीज अलग-अलग क्षेत्रों के
डॉक्टरों ने बताया कि लक्षणों में मतली और बेहोशी शामिल हैं. हैरानी की बात यह है कि डॉक्टर्स ने बताया कि इन मरीजों का एक-दूसरे से कोई संबंध नहीं है. यह एक दूसरे के संपर्क में भी नहीं आए हैं. गौर करने वाली बात यह है कि सभी मरीज एलुरु के अलग-अलग क्षेत्रों के हैं. ये किसी सामूहिक कार्यक्रम में भी एक साथ जमा नहीं हुए.
मरीजों की Corona जांच भी की गई
डॉ. मोहन (Dr Mohan) ने बताया कि बीमारी के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. मरीजों का लक्षणों के आधार पर इलाज किया जा रहा है. कुछ मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, 76 महिलाओं और 46 बच्चों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. मरीजों में ज्यादातर ज्यादा उम्र के लोग या बच्चे बताए जाते हैं. मरीजों की कोरोना जांच की गई जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. विजयवाड़ा में आपात स्थितियों से निपटने के इंतजाम किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़िएः Pfizer भारत में कर सकती है Vaccine का इमरजेंसी प्रयोग, सरकार से मांगी अनुमति
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...