बड़ा खुलासा: 150 मीटर लंबी सुरंग के जरिए आतंकियों ने की थी घुसपैठ!
जम्मू के सांबा सेक्टर में 150 मीटर की सुरंग मिली है. 18 नवंबर की रात नगरोटा हमले के चारों जैश आतंकियों ने यहीं से घुसपैठ की थी. इस खुलासे के बाद आतंकियों की एक और चालबाजी का सच सामने आ गया है..
जम्मू-कश्मीर: आतंक को पनाह देने वाला मुल्क पाकिस्तान अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहा है. हर मोर्चे पर मुंह की खाने वाला पाकिस्तान अब आतंक को ही अपना हथियार समझ रहा है. इसीलिए वो नए-नए पैंतरेबाजी करके भारत में आतंकी हमले कराने की साजिश रच रहा है. एक ऐसी ही साजिश नगरोटा हमले को लेकर खुलासा हुआ तो भारत ने पाकिस्तान को लताड़ लगाई. अब इस साजिश की नई-नई परतें खुल रही है. जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान से आए आतंकियों ने सुरंग का सहारा लिया था.
150 मीटर लंबे सुरंग से हुई घुसपैठ
दरअसल, जम्मू के सांबा सेक्टर में 150 मीटर लंबी सुरंग मिली है. इस सुरंग के मिलने के बाद हर कोई सन्न रह गया. जानकारी के अनुसार ये सुरंग सांबा सेक्टर में रिगाल बॉर्डर पोस्ट के पास मिली. खुलासा ये भी हुआ है कि नगरोटा हमले के जैश आतंकी इसी सुरंग से घुसे थे. मतलब साफ है कि भारत में दहशतगर्दी फैलाने के लिए पाकिस्तान अब नए-नए पैंतरे अपना रहा है.
बता दें, नगरोटा में गुरूवार को 4 आतंकियों ने हमला किया था. चारों आतंकियों की नापाक साजिश को भारतीय सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया था. अब जब इस सुरंग वाली साजिश का खुलासा हो चुका है तो पाकिस्तान से आए आतंकियों की घुसपैठ के रास्ता मिल चुका है.
जानकारी के अनुसार BSF ने रविवार को ही सुरंग ढूंढी, जिसके बाद जम्मू-कश्मीर के DGP पहुंचे. साथ ही BSF और जम्मू कश्मीर पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे. इलाके को सुरक्षाबलों ने घेरे में लिया है. नगरोटा टोल बन नाके पर चारों जैश आतंकी मारे गये थे.
पाकिस्तानी हाई कमिश्नर तलब
नगरोटा हमले को लेकर विदेश मंत्रालय ने शनिवार को पाकिस्तान के राजदूत को तलब किया था. साथ ही भारत ने नगरोटा एनकाउंटर और सीजफायर उल्लंघन पर विरोध दर्ज कराया था. क्योंकि, पाकिस्तान ने जैश के चार आतंकियों को भेजा था.
इसे भी पढ़ें: नगरोटा हमले को लेकर पाकिस्तानी हाई कमिश्नर तलब
इसके अलावा शनिवार को ही नगरोटा में मारे गए आतंकियों से बरामद मोबाइल से पाकिस्तानी हैंडलर के साथ चैट के सबूत मिले ते. जानकारी के अनुसार मारे गए आतंकी मसूद अजहर भाई रऊफ अजहर के संपर्क में थे. मारे गए आतंकवादियो से बरामद मोबाइल फोन और उसमें पाक हैंडलर के चैट संदेश सूत्रों के हवाले से इसके खुलासा हुआ है.
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तानी करतूत के सबूत, रऊफ अजहर के संपर्क में थे आतंकी
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234