शाहजहांपुरः उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां दो माह की बच्ची की कथित रूप से हत्या के मामले में उसके दादा तथा चाची को गिरफ्तार किया गया है .


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अचानक गायब हो गई थी बच्ची
 पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजीव बाजपेई ने बुधवार को बताया कि थाना तिलहर के गांव ग्वार में 29 नवंबर को उषा देवी की दो माह की बच्ची प्रज्ञा घर से अचानक गायब हो गई थी . इस मामले की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई गई थी, इसके बाद पुलिस एवं ग्रामीणों ने बच्ची की तलाश की परंतु वह नहीं मिली. 


ये भी पढ़ेंः घर पर हर महीने 50 लाख खर्च करतें हैं इमरान खान, जूते के फीते के लिए भी लेते हैं पैसा


खंडहर में मिला शव
उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम बच्ची का शव गांव के ही एक खंडहर में देखा गया जिसके बाद पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. बाजपेई ने बताया कि पुलिस जांच में पता लगा कि बच्ची के दादा मनेंद्र सिंह अपने बेटे की शादी से खुश नहीं थे, इसीलिए उन्होंने बच्ची की हत्या कर दी, तथा इसमें बच्ची की चाची ने उनका सहयोग किया.


ये भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर को कब मिलेगा राज्य का दर्जा, केंद्र सरकार ने संसद में बताया


 पुलिस ने आरोपियों को बुधवार सुबह गिरफ्तार कर लिया. वहीं बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि दोषियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा और कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.