जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद
जम्मू-कश्मीर के अवंतिपुरा पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के 2 आतंकियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से कई हथियार बरामद हुए हैं. बता दें, पाकिस्तान ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सीजफायर तोड़ा. पाकिस्तानी रेंजर्स की फायरिंग में एक जवान शहीद..
जम्मू-कश्मीर: भारतीय सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के अवंतिपुरा (Awantipora) से दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए थे. सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को पंपोर और दूसरे को त्राल से पकड़ा है. दोनों आतंकी एक-जगह से दूसरे जगह तक सामान ले जाने का काम करते थे. गिरफ्तार आतंकी की पहचान बिलाल अहमद और बशीर शेख है. पकड़े गए दोनों आतंकियों के पास कई सामान बरामद हुए हैं.
अवंतिपुरा में जैश के 2 आतंकी गिरफ्तार
गिरफ्तार आतंकी पर बड़ी बातें
जम्मू-कश्मीर के अवंतिपुरा से 2 आतंकी गिरफ्तार
जैश-ए-मोहम्मद से दोनों आतंकियों का संबंध
एक आतंकी पंपोर और दूसरा त्राल से पकड़ा गया
दोनों आतंकी कुरियर ब्वॉय का काम करते थे
आतंकियों के नाम बिलाल अहमद और बशीर शेख
दोनों आतंकियों के पास कई सामान बरामद
अवंतीपोरा पुलिस (Awantipora Police) ने त्राल (Tral) और पंपोर (Pampore) क्षेत्र से अभियुक्त संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के दो आतंकवादी साथियों को गिरफ्तार किया, जो पंपोर और त्राल क्षेत्र में आतंकवादियों के हथियार / गोला-बारूद के परिवहन के साथ-साथ आश्रय, सहायता, रसद प्रदान करने और संवेदनशील जानकारी देने में शामिल हैं. अभियुक्त संगठन JeM के आतंकवादियों के लिए।
बिलाल अहमद और बशीर शेख नाम के आतंकी
गिरफ्तार आतंकी साथियों की पहचान वागड़ त्राल निवासी बिलाल अहमद चोपन (Bilal Ahmad Chopan) और मुतसलीन बशीर शेख (Mursaleen Bashir Sheikh) निवासी चटलाम पंपोर के रूप में हुई है. पकड़े गए दोनों लोगों के पास से खतरनाक सामग्री बरामद की गई है.
मामला एफआईआर संख्या 96/2020 और 90/2020 कानून के संबंधित धाराओं के तहत क्रमशः पुलिस स्टेशन त्राल और पुलिस स्टेशन (Police Station) पंपोर में उक्त गिरफ्तार व्यक्तियों के खिलाफ पंजीकृत है.
पाकिस्तान की फायरिंग में 1 जवान को वीरगति
वहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने एक और नापाक हरकत की है. पाकिस्तान (Pakistan) ने जम्मू-कश्मीर में फिर से सीजफायर तोड़ा है. राजौरी में पाकिस्तान रेंजर्स की फायरिंग में एक जवान शहीद हो गया. बार-बार मुंह की खाने के बावजूद पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहा है. ऐसे में आतंकिस्तान के नापाक मंसूबों के खात्मे के लिए भारत को बड़ा कदम उठाना ही पड़ेगा.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234