22 राज्यों/यूटी ने घटाया पेट्रोल-डीजल पर वैट, जानें न घटाने वाले 14 राज्य कौन हैं
पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने वाले राज्यों में उत्तर प्रदेश, बिहार, गोवा, कर्नाटक, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल और असम जैसे राज्य शामिल हैं.
नई दिल्ली: भारत सरकार के पेट्रोल और डीजल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में उल्लेखनीय रूप से कमी करने के बाद से अब तक 22 राज्यों ने ईंधन पर वैट कम किया है. लेकिन 14 राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ऐसे भी हैं जिन्होंने टैक्स में कटौती अभी नहीं की है. सरकार की ओर से जारी सूचना में यह जानकारी सामने आई है.
पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने वाले राज्यों में उत्तर प्रदेश, बिहार, गोवा, कर्नाटक, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल और असम जैसे राज्य शामिल हैं.
ये हैं वैट न घटाने वाले राज्य
हालांकि, 14 राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं जिन्होंने पेट्रोल और डीजल पर वैट में कोई कमी नहीं की है। ये हैं: महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, मेघालय, अंडमान और निकोबार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पंजाब और राजस्थान।ये सभी विपक्ष शासित राज्य हैं.
ज्ञात हो कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल से क्रमश: 5 और 10 रुपये की ड्यूटी कम की थी.
ये भी पढ़ें- सिंगापुर के स्टूडियो ने दिवाली पर बनाया नस्लभेदी वीडियो, फिर मांगी माफी
इन राज्यों में सबसे ज्यादा कम हुआ टैक्स
पेट्रोल की कीमतों में सबसे ज्यादा कमी केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में हुई है, इसके बाद कर्नाटक और पुडुचेरी का स्थान है। इन केंद्र शासित प्रदेशों/राज्यों में पेट्रोल की कीमतों में क्रमश: 13.43 रुपये, 13.35 रुपये और 12.85 रुपये की कमी आई है।
ये भी पढ़ें- बुलेट ट्रेन के बाद आ रहा 'बुलेट प्लेन ', जानें रफ्तार और खासियत
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.