जम्मू कश्मीरः जवानों के साथ मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर, सरपंच की हत्या में थे शामिल

पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने विशेष जानकारी के आधार पर आतंकवादियों की मौजूदगी वाले इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 16, 2022, 10:10 AM IST
  • जवानों पर आतंकियों ने की फायरिंग
  • कई घंटों तक चली मुठभेड़
जम्मू कश्मीरः जवानों के साथ मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर, सरपंच की हत्या में थे शामिल

श्रीनगरः मध्य कश्मीर के श्रीनगर जिले के नौगाम इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 आतंकवादी मारे गए हैं. यह जानकारी अधिकारियों ने बुधवार को दी. पुलिस ने कहा कि तीनों आरोपी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के हैं.

गोला बारूद भी हुआ बरामद
पुलिस ने कहा, "दो और आतंकवादी मारे गए हैं. उनके पास से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई. तलाशी जारी है. इससे पहले, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इंस्पेक्टर जनरल पुलिस (आईजीपी) कश्मीर जोन के हवाले से ट्वीट किया था, "नौगाम मुठभेड़ में फंसे खानमोह के सरपंच समीर भट की हालिया हत्या में शामिल प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर/टीआरएफके आतंकवादी हैं.

जवानों पर की फायरिंग
पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने विशेष जानकारी के आधार पर आतंकवादियों की मौजूदगी वाले इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया. जैसे ही सुरक्षा बल आतंकवादियों की छिपी हुई जगह पर पहुंचे, तभी उन्होंने बचाव में गोलीबारी की. इसी के साथ दोनों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़