श्रीनगरः मध्य कश्मीर के श्रीनगर जिले के नौगाम इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 आतंकवादी मारे गए हैं. यह जानकारी अधिकारियों ने बुधवार को दी. पुलिस ने कहा कि तीनों आरोपी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के हैं.
गोला बारूद भी हुआ बरामद
पुलिस ने कहा, "दो और आतंकवादी मारे गए हैं. उनके पास से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई. तलाशी जारी है. इससे पहले, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इंस्पेक्टर जनरल पुलिस (आईजीपी) कश्मीर जोन के हवाले से ट्वीट किया था, "नौगाम मुठभेड़ में फंसे खानमोह के सरपंच समीर भट की हालिया हत्या में शामिल प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर/टीआरएफके आतंकवादी हैं.
जवानों पर की फायरिंग
पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने विशेष जानकारी के आधार पर आतंकवादियों की मौजूदगी वाले इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया. जैसे ही सुरक्षा बल आतंकवादियों की छिपी हुई जगह पर पहुंचे, तभी उन्होंने बचाव में गोलीबारी की. इसी के साथ दोनों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई.
Three Lashkar-e-Taiba terrorists, who were allegedly involved in the killing of Khanmoh's Sarpanch, were gunned down in an encounter that broke out in Srinagar's Nowgam area: IGP Kashmir Vijay Kumar pic.twitter.com/cfrPY5bicX
— ANI (@ANI) March 16, 2022
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.