देश में कोरोना के रिकॉर्ड मामले, 41 लाख के पार Covid 19 संक्रमित

हिंदुस्तान में कोरोना वायरस लगातार भयावह होता जा रहा है और हर रोज पुराने रिकॉर्ड तोड़ रहा है. पिछले 24 घंटे में 90 हजार से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव आये हैं.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 6, 2020, 11:23 AM IST
    • भारत में 8 लाख 62 हजार एक्टिव केस
    • कोविड 19 से 70 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है
    • शनिवार को देशभर में करीब 90 हजार नए मामले सामने आए
    • संक्रमितों का आंकड़ा 41 लाख के पार
देश में कोरोना के रिकॉर्ड मामले, 41 लाख के पार Covid 19 संक्रमित

नई दिल्ली: पूरी दुनिया में चीनी वायरस कोरोना कहर बरपा रहा है. Covid 19 के कारण भारत, अमेरिका और ब्राजील में सबसे अधिक हाहाकार है. संक्रमितों की संख्या के लिहाज से भारत अब दुनिया में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. शनिवार को देशभर में करीब 90 हजार नए मामले सामने आए. संक्रमितों का आंकड़ा 41 लाख को पार कर गया है.

रिकॉर्ड संख्या में स्वस्थ हुए मरीज

आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में कुल 73 हजार कोरोना संक्रमित स्वस्थ घोषित हुए हैं जो सबसे अच्छा संकेत है. हालांकि देश में रोजाना कोरोना वायरस (COVID-19) के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं. शनिवार को देशभर में करीब 90 हजार नए मामले सामने आए. संक्रमितों का आंकड़ा 41 लाख को पार कर गया है. 1 हजार 65 लोगों की मौत 24 घंटे में हुई है. 

देश में घटी मृत्यु दर

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के मामले में मृत्यु दर भी घटकर 1.73 प्रतिशत हो गयी है. 7 दिन पहले यह 1.81 प्रतिशत थी. वहीं देश में पॉजिटिविटी रेट में घट कर 8.43 फीसदी हो गई है. यह दर 7 दिन पहले 8.57 फीसदी थी.

क्लिक करें- IPL 2020: लंबा इंतजार खत्म, आज जारी होगा आईपीएल का पूरा शेड्यूल

पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 73,072 मरीजों के ठीक होने के साथ देश में संक्रमण से उबर चुके मरीजों की संख्या 31,07,223 हो गयी है. अब तक कोविड 19 से 70 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. 

भारत में 8 लाख 62 हजार एक्टिव केस

देश में अब तक कुल 41 लाख 13 हजार 812 मामले सामने आ गए हैं. इनमें से आठ लाख 62 हजार 320 एक्टिव केस है. 31 लाख 80 हजार 866 मरीज ठीक हो गए हैं. 70 हजार 626 लोगों की मौत हो गई है. अब कुल चार करोड़ 88 लाख 31 हजार 145 सैंपल टेस्ट हुए. रिकवरी रेट 77.32 फीसद है. डेथ रेट 1.72 फीसद है.

ट्रेंडिंग न्यूज़