अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से 10 दिन पहले 5 बड़ी जानकारियां
अयोध्या के सभी मंदिर 4 और 5 अगस्त को खुले रहेंगे. भूमि पूजन के दौरान दीये जलाए जाएंगे. बीजेपी ने महाराष्ट्र में 5 अगस्त को सभी मंदिर खोलने की मांग की है. आपको राम मंदिर निर्माण के लिए होने वाले भूमि पूजन से जुड़ी 5 मुख्य जानकारी दे देते हैं..
नई दिल्ली: प्रभु श्रीराम की पावन धरती अयोध्या से आए शुभ मंगल समाचार के बारे में आपको जानकारी दे देते हैं, सबसे पहले अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण से 10 दिन पहले की 5 बड़ी बातें आपको बताते हैं.
5 बड़ी जानकारी- आध्यात्म EXCLUSIVE
1). बिहार के सीतामढ़ी से अयोध्या भेजा गया है मिट्टी-पानी
2). सीता माता की जन्मस्थली है बिहार का सीतामढ़ी
3). जानकी मंदिर के सीता कुंड से मिट्टी-पानी लिया गया है
4). दो महीने पहले ही मिट्टी-पानी पैदल लेकर निकले दो साधु
5). राम मंदिर निर्माण में सीता कुंड के मिट्टी-पानी का होगा प्रयोग
देश की प्रमुख नदियों का जल और तीर्थ स्थलों की मिट्टी 1 अगस्त को अयोध्या पहुंचेगी. राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल नदियों का जल और मिट्टी को लेकर श्रीराम जन्मभूमि परिसर पहुंचेंगे. देश भर से डाक विभाग द्वारा भी नदियों का जल और मिट्टी मंगाई जा रही है.
5 अगस्त को भूमि पूजन के लिए तैयारियां तेज
5 अगस्त को भूमि पूजन में नदियों के जल और तीर्थ स्थलों की मिट्टी के साथ भूमि पूजन होगा. 5 अगस्त को अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का भूमि पूजन होगा. 5 अगस्त को राम भक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंचेंगे. भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन करेंगे.
इसे भी पढ़ें: राम मंदिर के विरोधियों को तगड़ा झटका! भूमि पूजन के खिलाफ "कांग्रेसी" याचिका खारिज
कुल मिलाकर 500 वर्षों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. सिर्फ 10 दिन और . इसके बाद अयोध्या में प्रधानमंत्री के हाथों भूमि पूजन और फिर भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण का प्रारंभ.
इसे भी पढ़ें: 40 किलो की चांदी की ईंट से PM मोदी रखेंगे राम मंदिर की नींव!
इसे भी पढ़ें: राम मंदिर पर कांग्रेस की "डर्टी पॉलिटिक्स"! भूमि पूजन में PM मोदी के शामिल होने पर ऐतराज