जहां कांग्रेस नहीं खोल पाएगी खाता, उस बूथ के चीफ को दूंगा 51 हजार- कैलाश विजयवर्गीय
विजयवर्गीय पहले इंदौर शहर के मेयर भी रह चुके हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वो मध्य प्रदेश केवल विधायक बनने नहीं आए हैं. उन्होंने इशारा किया कि अगर बीजेपी सत्ता में आती है तो वो मुख्यमंत्री पद के मजबूत दावेदारों में से एक हैं.
भोपाल. मध्य प्रदेश के दिग्गज भाजपा नेता और विधानसभा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने बीजेपी के बूथ चीफ के लिए स्पेशल पुरस्कार की घोषणा कर डाली है. इंदौर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि जिस पोलिंग बूथ पर कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलेगा उस बूथ के बीजेपी चीफ को 51 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा. बता दें कि विजयवर्गीय इंदौर-1 विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी हैं.
चुनावी सभा में क्या बोले विजयवर्गीय
विजयवर्गीय को राज्य में बीजेपी के सबसे हैवीवेट कैंडिडेट में गिना जा रहा है. उन्होंने कहा- प्लीज बीजेपी के लिए वोट कीजिए. इस वार्ड से कांग्रेस को एक भी वोट नहीं मिलना चाहिए. मैंने घोषणा की है कि जिस पोलिंग बूथ पर कांग्रेस वोट का खाता नहीं खोल पाएगी, उस बूथ के इंचार्ज को मैं 51 हजार रुपये का पुरस्कार दूंगा. विजयवर्गीय ने जैसे ही यह घोषणा की, पूरी सभा तालियों से गूंज उठी.
बता दें कि विजयवर्गीय पहले इंदौर शहर के मेयर भी रह चुके हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वो मध्य प्रदेश केवल विधायक बनने नहीं आए हैं. उन्होंने इशारा किया कि अगर बीजेपी सत्ता में आती है तो वो मुख्यमंत्री पद के मजबूत दावेदारों में से एक हैं.
बड़ी जिम्मेदारी की तरफ किया इशारा
उन्होंने कहा- मैं आपको आश्वासन देता हूं कि बीजेपी एक और बार सत्ता में आएगी. मैं यहां पर केवल विधायक बनने नहीं आया हूं. पार्टी मुझे बड़ी जिम्मेदारी देगी. अगर मुझे बड़ी जिम्मेदारी मिली तो मैं बड़ा काम करूंगा. मैं आश्वासन देता हूं कि हमने पहले भी विकास किया है और राज्य के विकास का काम आगे भी जारी रखेंगे.
ये भी पढ़ें- चुनावी राज्य में बोले PM- आराम करें गहलोत, हम रखेंगे हर चीज का ध्यान
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.