दिल्ली: पीएम मोदी कल रामलीला मैदान में ऐतिहासिक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसमें उन्हें 11 लाख लोगों के हस्ताक्षर की प्रति भेंट की जायेगी. भाजपा की इस रैली में एक तीर से दो निशाने साधने की कोशिश की जा रही है. दिल्ली भाजपा के नेताओं ने इसे धन्यवाद रैली नाम दिया है क्योंकि हाल ही में केंद्र सरकार ने 1731 अनधिकृत कॉलोनियों में लोगों को उनके मकान व भूखंड का मालिकाना हक देने का फैसला किया है. इससे इन लोगों को सालों से जिन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था, वो अब खत्म होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


रैली को ऐतिहासिक बनाने की कोशिश


रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा नेता पिछले कई दिनों से काम कर रहे हैं. अलग-अलग स्थानों विशेषकर अनधिकृत कॉलोनियों में नुक्कड़ सभाएं, पदयात्रा व अन्य कार्यक्रम आयोजित करके लोगों से रैली में पहुंचने की अपील की जा रही थी. शनिवार को भी पूरे दिन नेता तैयारी में व्यस्त रहे.  प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी, राज्यसभा सदस्य विजय गोयल, संगठन महामंत्री सिद्धार्थन सहित अन्य नेताओं ने तैयारियों की समीक्षा की.



विरोधियों को जवाब दे सकते हैं पीएम मोदी


पीएम मोदी की रैली के दौरान नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर भी एक मुद्दा हो सकता है.  इससे पहले कांग्रेस ने 14 दिसंबर को रामलीला मैदान में ही रैली आयोजित की थी, जिसमें मोदी सरकार पर अर्थ व्यवस्था को लेकर कई तरह के आरोप लगाए गए थे. आपको बता दें कि नागरिकता कानून को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है. अब बीजेपी पूरे देश में इस बिल के समर्थन में और गलतफहमी दूर करने के लिए 3 करोड़ परिवारों के पास जाएगी. 


दिल्ली पुलिस अलर्ट पर



दिल्ली पुलिस (Delhi Police) कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) और भाजपा से करीबी संपर्क बनाए हुए है. रैली के आसपास और रैली स्थल पर सादी वर्दी में भी पुलिस जवान तैनात होंगे, इसी के साथ खुफिया एजेंसियों को भी सतर्क कर दिया गया है.  रैली से पहले जगह-जगह बैरिकेडिंग की जाएगी.


ये भी पढ़ें- पीएम मोदी रामलीला मैदान में करेंगे विशाल जनसभा