दिल्ली की सरकारी अस्पताल में एक डॉक्टर को पाया गया कोरोना पॉजिटिव
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. इसी बीच दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल में कार्यरत महिला डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.
नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. देश की राजधानी दिल्ली में भी अचानक से कोरोना के कई नए मामले सामने आए हैं. इन्हीं मामलों में से एक सरकारी अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.
बता दें कि यह डॉक्टर दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान में काम कर रही थीं. डॉक्टर हाल ही में अपने भाई के घर होकर आई थी और उनका भाई कुछ दिन पहले ही UK से लौटा था. डॉक्टर के कोरोना पॉजिटिव की जानकारी मिलते ही अस्पताल को एक दिन के लिए बंद कर दिया गया है ताकि पूरे अस्पताल को सैनिटाइज किया जा सके.
भयावह रूप लेता जा रहा है कोरोना, संक्रमितों की संख्या हुई 1600 के पार.
दिल्ली में कोरोना का बढ़ता संक्रमण
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के करीब 23 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थय विभाग ने यह जानकारी दी है कि दिल्ली में अब तक कुल 120 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं जिनमें से 24 निजामुद्दीन के मरकज में तबलीगी जमात में शामिल हुए थे.