नई दिल्लीः A tunnel-like structure discovered at the Delhi Legislative Assembly: पुराणों से लेकर आधुनिक युग की शुरुआत तक इतिहास अपने में समेटी दिल्ली में एक बार फिर चर्चा में है. हुआ है कि दिल्ली विधानसभा में एक सुरंग मिली है. ये सुरंग लालकिले से जुड़ी हुई है. इस संरचना के मिलने के साथ ही कई सालों से चली एक अफवाह सच साबित हो गई है. दरअसल, यह अक्सर कहा जाता रहा है कि लाल किले से जुड़ी ऐसी कई सुरंगे हैं जो दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर निकलती हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बहुत पहले से थी सुरगं को लेकर अफवाह


जानकारी के मुताबिक, दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल ने बताया कि यह सुरंग लाल किले से जुड़ती है. इसके इतिहास पर कोई स्पष्टता नहीं है, लेकिन इसका इस्तेमाल अंग्रेजों ने स्वतंत्रता सेनानियों को स्थानांतरित करते समय प्रतिशोध से बचने के लिए किया था. गोयल ने कहा, जब मैं 1993 में विधायक बना तो यहां मौजूद सुरंग के बारे में अफवाह उड़ी जो लाल किले तक जाती है और मैंने इसके इतिहास की खोज करने की कोशिश की लेकिन इस पर कोई स्पष्टता नहीं थी.



उन्होंने कहा कि हम सके मुंहाने की पहचान करने में कामयाब रहे हैं, लेकिन आगे नहीं खोदेंगे क्योंकि मेट्रो परियोजनाओं और सीवर स्थापना के कारण सुरंग के सभी रास्ते नष्ट हो गए हैं. उन्होंने कहा, जल्द ही हम इसे फिर से तैयार करेंगे और इसे जनता के लिए उपलब्ध कराएंगे. अगले वर्ष 15 अगस्त तक जीर्णोद्धार का कार्य हो जाने की उम्मीद है. इसके बाद जनता इसे देख सकेगी.


ये है दिल्ली का इतिहास


दिल्ली का इतिहास ईसा से तकरीबन 1000 साल पुराना है. तब से लेकर आज तक दिल्ली सात बर बसी और उजड़ी है. पौराणिक काल की मानें तो यही पांडवों का इंद्रप्रस्थ भी था. पुराना किला को उसी इंद्रप्रस्थ वाली संरचना से जोड़कर देखा जाता है. जहां तक सुरंग मिलने की बात है तो इससे बिल्कुल भी इनकार नहीं किया जा सकता है, क्योंकि राजाओं-रजवाड़ों की दिल्ली में ऐसे कई गुप्त ठिकाने थे जो दुश्मन को चकमा देने के लिए बनाए गए थे.


अंग्रेजों ने बनाई थी सुरंग!


लाल किले की प्राचीनता मुगल काल की है. इसके बाद अंग्रेजों ने इसके स्ट्रक्चर को काफी बदला. दिल्ली के लाल किले के अंदर अंग्रेजों ने फांसी घर बनाया था. यहां पर स्वतंत्रता सेनानियों को फांसी दी जाती थी. आजाद हिंद फौज के सिपाही भी वहीं रखे गए थे. स्वतंत्रता सेनानियों को सजा देने और आम जनता का विरोध झेलने से बचने के लिए इस सुरंग को बनाया था ताकि कोई देख न सके और गोपनीय तरीके से काम किया जा सके. कई साल बीत जीने के बाद भी अंग्रेजों की हरकतें अब भी धीरे-धीरे सामने आ रही हैं.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.