Big News: Deep Sidhu Arrested, लालकिला हिंसा का है आरोपी
बड़ी खबर सामने आई है कि एक्टर दीप सिद्धू को गिरफ्तार कर लिया गया है.
नई दिल्लीः 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन हुई लाल किला हिंसा मामले में बड़ी खबर आई है. एक्टर दीप सिद्धू को गिरफ्तार कर लिया गया है. दीप सिद्धू (actor deep siddhu) पर गणतंत्र दिवस के दिन हिंसा भड़काने का आरोप है. पुलिस ने इस पर 1 लाख का इनाम भी घोषित किया था. सिद्धू को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक सामने आया है कि Deep siddhu अपनी किसी Girlfriend के संपर्क में था और उसके जरिए ही Facebook Live कर रहा था. यह महिला मित्र कैलिफोर्निया में रहती है. सिद्धू को पंजाब के जिरकपुर (चंडीगढ़-अम्बाला) से गिरफ्तार किया गया है. प्रेस वार्ता में बहुत सी बातें सामने आ सकती हैं.
जानकारी के मुताबिक, 26 जनवरी के बाद से ही दीप सिद्धू फरार था. उसकी खोजबीन जारी थी. फरारी के दौरान है दीप सिद्धू ने कई वीडियो जारी कर बयान दिए थे और किसान आंदोलन से जुड़ी गंभीर बातों का खुलासा किया था.
दीप सिद्धू ने किया था फेसबुक लाइव
जानकारी के मुताबिक, 26 जनवरी 2021 को गणतंत्र दिवस के दिन किसान आंदोलन के तहत दिल्ली मैं ट्रैक्टर परेड निकाली गई थी. इस परेड के दौरान ITO, लालकिला समेत दिल्ली में बड़ा उपद्रव हुआ था. इस हिंसा को लेकर सामने आया था कि पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू ही ने ही इस हिंसा के लिए लोगों को भड़काया था.
उसे लालकिला हिंसा का आरोपी माना गया है. इसके बाद से ही दीप सिद्धू फरार हो गया था. फरारी के दौरान उसने कई वीडियो जारी किए और कहा कि वह खुद-ब-खुद सामने आ जाएगा. उसे और उसके परिवार वालों को परेशान न किया जाए. इसके साथ ही Deep Siddhu ने वीडियो में यह भी कहा था कि अगर वह सामने आया तो कई बड़े-बड़े लोग नपेंगे.
किस-किस असली चेहरे आएंगे सामने
सामने आया है कि स्पेशल सेल की ओर से दीप सिद्धू की गिरफ्तारी की पुष्टि की गई है. मंगलवार को दिल्ली पुलिस एक प्रेस वार्ता कर गिरफ्तारी के बारे में औ जानकारी देगी. हिंसा के बाद से ही सिद्धू अलग-अलग जगहों से फेसबुक लाइव कर रहा था.
उसने किसान नेताओं पर भी गंभीर आरोप लगाए थे. अब Deep Siddhu की गिरफ्तारी के बाद किस-किस की असलियत सामने आने वाली है, संभावना है कि थोड़ी ही देर में इसका भी खुलासा हो जाए.
यह भी पढ़िएः खालिस्तान समर्थित 1200 अकाउंट ब्लॉक करे Twitter, मोदी सरकार ने भेजी नई लिस्ट
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.