एक्टर सोनू सूद की बहन करेंगी राजनीति में एंट्री, पंजाब की इस सीट से लड़ सकती हैं चुनाव

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ हालिया मुलाकातों के बारे में पूछे जाने पर सूद ने कहा कि दोनों अच्छे व्यक्ति हैं.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 14, 2021, 05:07 PM IST
  • जानिए किस पार्टी से लड़ सकती हैं चुनाव
  • कोविड में सोनू ने कमाई थी खासी लोकप्रियता
एक्टर सोनू सूद की बहन करेंगी राजनीति में एंट्री, पंजाब की इस सीट से लड़ सकती हैं चुनाव

चंडीगढ़ः एक्टर और परोपकार के कामों के लिये चर्चा में रहने वाले सोनू सूद ने रविवार को कहा कि उनकी बहन मालविका राजनीति में प्रवेश कर रही हैं, लेकिन उनका खुद का ऐसा कोई इरादा नहीं है.

पंजाब विधानसभा में आजमाएंगी किस्मत
बाद में मालविका ने कहा कि वह अगले साल की शुरुआत में पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव में मोगा से किस्मत आजमाएंगी. मोगा जिले से संबंध रखने वाले सूद ने कहा कि उनकी बहन ने अतीत में बहुत से अच्छे काम किये हैं.

सोनू सूद ने क्या कहा
सूद ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हम आज आधिकारिक तौर पर कहना चाहते हैं कि मालविका निश्चित रूप से पंजाब की सेवा करने आएगी. किसी भी राजनीतिक दल में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर सूद ने कहा कि इस संबंध में अभी कोई फैसला नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ेंः T20 WC: वेड का कैच छूटने पर हसन अली ने पाकिस्तानियों से मांगी माफी, जानिए क्या कहा

पार्टी का फैसला अभी नहीं
उन्होंने कहा,हमने अभी तक पार्टी के बारे में कोई फैसला नहीं लिया है. जब भी समय आएगा, हम सुनिश्चित करेंगे कि हम आपको इसकी जानकारी दें. यह पूछे जाने पर कि क्या वह खुद राजनीति में आएंगे तो सूद ने कहा कि उन्होंने राजनीति में आने के बारे में नहीं सोचा है.

केजरीवाल के बारे में क्या बोले
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ हालिया मुलाकातों के बारे में पूछे जाने पर सूद ने कहा कि दोनों अच्छे व्यक्ति हैं. शिरोमणि अकाली दल (शिअद) प्रमुख सुखबीर सिंह बादल के बारे में सूद ने कहा कि वह उनसे भी मिलेंगे तथा बादल को राजनीति का व्यापक अनुभव है.

किसानों के सवाल पर दिया बयान
किसान आंदोलन के बारे में अभिनेता ने कहा कि यह आवश्यक है कि किसानों को उनका अधिकार मिले. उन्होंने कहा कि उनके मुद्दों को हल किया जाना चाहिए ताकि वे अपने खेतों में लौट सकें.
अभिनेता ने पिछले साल कोविड-19 महामारी के मद्देनजर देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान प्रवासियों को उनके गृह राज्यों तक पहुंचने में मदद करके सुर्खियां बटोरी थीं. बाद में पत्रकारों से बात करते हुए मालविका ने कहा कि वह स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़े मुद्दों के समाधान की दिशा में काम कर रही हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़