नई दिल्लीः तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद और बंगाली अभिनेत्री नुसरत जहां ( Nusrat Jahan) और उनके पति निखिल जैन के बीच पिछले कुछ दिनों से अनबन की खबरें सामने आ रही थीं. बताया जा रहा था कि नुसरत जहां और निखिल अलग-अलग रह रह रहे हैं. लेकिन  इसी बीच अब खुद अभिनेत्री ने ही अपने इस रिश्ते पर खुलासा कर दिया है. साथ ही टीएमसी सांसद ने अपनी शादी की वैधता पर भी सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि हमारी शादी तुर्की के कानून के हिसाब से हुई थी, ऐसे में यह भारत में वैध नहीं है. इस तरह तलाक का सवाल ही नहीं उठता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कहा-रिश्ता ' लिव इन' जैसा
अभिनेत्री नुसरत ने एक बयान में कहा कि हमारी शादी एक विदेशी जमीन पर होने के कारण, तुर्की मैरिज रेगुलेशन के अनुसार हमारी शादी मान्य नहीं है. इसके अलावा, क्योंकि ये दो धर्मों के लोगों के बीच में हुई शादी थी, इसलिए इसे भारत में इसे वैधानिक मान्यता देने की जरूरत थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसलिए तलाक का सवाल ही नहीं उठता. कानूनी तौर पर यह शादी वैलिड नहीं है बल्कि एक लिव-इन रिलेशनशिप है.


हम पहले ही हो गए थे अलग
इसके अलावा नुसरत ने कहा-'हम बहुत पहले ही अलग हो गए थे, लेकिन मैंने इसके बारे में बात नहीं की क्योंकि मैं अपनी प्राइवेट लाइफ को अपने तक ही सीमित रखना चाहती थी.



हमारी कथित शादी कानूनी रूप से वैध और मान्य नहीं है. और ये कानून की नजर में शादी तो बिल्कुल भी नहीं है.


ये भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश के पूर्व CM कमलनाथ की तबीयत बिगड़ी, गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती


शादी की तस्वीरों ने मचाया था धमाल
बता दें कि नुसरत जहां की 2019 में बिजनेसमैन निखिल जैन संग तुर्की में कथित शादी हुई थी. नुसरत ने खुद अपनी शादी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया था. यही नहीं उनके दुल्हन वाले लुक ने काफी सुर्खियां भी बंटोरी थी. यही नहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाद में कपल ने कोलकाता में एक रिसेप्शन का आयोजन किया. इस रिसेप्शन में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी पहुंची थीं.लेकिन अब नुसरत निखिल पर पैसे हड़पने का भी आरोप लगा रही हैं.


क्या है ताजा विवाद
दरअसल, हाल ही में नुसरत जहां के प्रेग्नेंसी की खबरें सामने आईं थीं, जिसपर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो निखिल ने कहा था कि उन्हें नुसरत के गर्भवती होने की जानकारी नहीं है. अगर ऐसा है तो वो बच्चा उनका नहीं है. वो दोनों छह महीने से साथ नहीं हैं. अब नुसरत जहां ने कहा है कि निखिल जैन संग उनकी शादी मान्य नहीं है. इसलिए तलाक लेने का सवाल ही नहीं उठता. 



निखिल ने दी प्रतिक्रिया
वहीं, इस ताजा विवाद पर निखिल जैन ने कहा कि ये एक लीगल मैटर है, मैंने कोर्ट में केस किया है .मामला कोर्ट में है, इसलिए मैं इसपर कोई कमेंट नहीं करना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि मैं मीडिया को कुछ प्रूव नहीं करना चाहता हूं.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.