Former MP CM Kamalnat Health Update:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की तबीयत बिगड़ने पर बुधवार को उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें सांस लेने में हो रही है दिक्कत और सीने में तेज दर्द की शिकायत भी है. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनका एंटीजन टेस्ट कराया गया है जिसमें उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. हालांकि, RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार है.
रूटीन चेकअप के लिए गए थे
कमलनाथ के करीबियों और कांग्रेस नेताओं ने बताया कि दो-तीन दिन से सर्दी-जुकाम और बुखार की शिकायत के बाद रूटीन चेकअप के लिए वे मेदांता गए थे. डॉक्टर्स की पैनल ने एहतियात के तौर पर उन्हें एडमिट होने की सलाह दी. इसके बाद वे भर्ती हो गए. डॉक्टर्स ने बताया कि कमलनाथ की हालत अभी स्थिर है. गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में डॉक्टरों की विशेष टीम की निगरानी में उनका इलाज तल रहा है. उन्हें मेदांता के रेस्पिरेट्री वार्ड में भर्ती किया गया है.
शिवराज ने किया ट्वीट
कमलनाथ के अस्पताल में भर्ती होने की खबर सामने आने के बाद कई नेता ट्वीट कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी के अस्वस्थ होने की सूचना मिली है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे उन्हें शीघ्र ही पूर्ण स्वस्थ करें। @OfficeOfKNath
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 9, 2021
इसी बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी ट्वीट कर कहा कि मैं कमलनाथ के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
ये भी पढ़ेंः UP में प्रियंका गांधी का सपना तोड़ने के लिए जितिन प्रसाद ने चली ये चाल
इंदौर में लिफ्ट हादसे से बिगड़ी थी तबीयत
गौरतलब है कि इसी साल फरवरी महीने में इंदौर के एक निजी अस्पताल में लिफ्ट गिरने के हादसे में कमलनाथ बाल-बाल बच गए थे, लेकिन उस सदमे की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. अस्पताल में ही ब्लड प्रेशर चेक कराया गया था. जहां ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ था.
2018 में सीएम बने थे कमलनाथ
मध्यप्रदेश में साल 2018 में हुए विधासभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी को बहुमत मिली थी. कांग्रेस क वरिष्ठ नेता कमलनाथ मुख्यमंत्री बने थे, लेकिन पार्टी में बगावत के एक साल बाद ही कांग्रेस की सरकार प्रदेश में गिर गई. उसके बाद सीएम शिवराज सिंह के नेतृत्व में भाजपा सरकार की राज्य में वापसी हुई.
एक दिन पहले दौरा टाला था
कमलनाथ का 8 जून से संसदीय क्षेत्र छिंदवाड़ा का तीन दिवसीय दौरा था. लेकिन अचानक व्यस्तताएं बताकर दौरा टाल दिया गया था. इसे भी स्वास्थ्य कारणों से जोड़कर देखा जा रहा है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.