नई दिल्ली: देश के तटीय इलाकों में 'ताउते' तूफान के कारण काफी नुकसान हुआ है. इस दौरान कई लोगों की जान भी चली गई और काफी लोगों को अपनी जगह छोड़कर विस्थापित भी होना पड़ा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अभी भी देश के कई इलाकों में 'ताउते' तूफान के कारण भारी बारिश हो रही है. 


इसी बीच यह खबर सामने आ रही है कि 'ताउते' तूफान के बाद एक और चक्रवाती तूफान भारत की तरफ बढ़ रहा है. मौसम विज्ञान द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 'यास' नामक चक्रवाती तूफान जल्द ही भारत में आहट दे सकता है. 


बंगाल की खाड़ी में बढ़ रहा है दबाव


देश में 'ताउते' तूफान का कहर भी थमा नहीं है कि मौसम विभाग ने यह जानकारी साझा की है कि भारत जल्द ही एक और तूफान का कहर झेल सकता है. 


देश के पश्चिमी तट पर गंभीर चक्रवाती तूफान ताउते के आने के बाद एक अन्य चक्रवात 'यास' के 26-27 मई को पूर्वी तट पर पहुंचने का अनुमान है.



भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी.


विभाग ने बताया कि उत्तर अंडमान सागर और बंगाल की पूर्वी मध्य खाड़ी में 22 मई को कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है जो इसके बाद के 72 घंटों में चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है.


यह भी पढ़िए: Weather Update: देश के कई राज्यों में भारी बारिश, दिल्ली में टूटा 70 सालों का रिकॉर्ड


26 मई तक तटों पर पहुंचने की संभावना 


मौसम विभाग के चक्रवात चेतावनी प्रभाग ने बताया कि यह उत्तर पश्चिम की तरफ बढ़ सकता है और 26 मई की शाम तक पश्चिम बंगाल-ओडिशा के तटों तक पहुंच सकता है.


मौसम विभाग ने यह भी बताया कि पश्चिम बंगाल, ओडिशा, असम और मेघालय में 25 मई से हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. और इसके बाद के दिनों में यह बारिश तेज भी हो सकती है. 


मौसम विभाग ने बताया कि वर्तमान में बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में सभी परिस्थितियां चक्रवात के अनुकूल बनी हुई हैं. यही एक बड़ा कारण है कि लगातार कई चक्रवाती तूफान आ रहे हैं. 


यह भी पढ़िए: हिंदुओं पर सेक्युलरिज्म थोपने वाले मद्रास हाइकोर्ट की इस टिप्पणी के बाद चुप क्यों हैं?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.