नई दिल्ली: देश में 'ताउते' तूफान के कारण देश के कई इलाकों में अलर्ट जारी किया है. देश की राजधानी दिल्ली में दो दिनों से लगातार बारिश जारी है. देश एक कई राज्यों में लगातार बारिश के कारण जन-जीवन प्रभावित हुआ है.
देश के कई राज्यों में भारी बारिश
'ताउते' तूफान के कारण उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा के कई जिलों में रुक-रुककर लगातार बारिश जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, इन राज्यों में अभी दो दिनों तक बारिश जारी रहने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड के कई इलाकों में भी गुरूवार को बारिश हो सकती है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा पश्चिमी राजस्थान में शुक्रवार तक भारी बारिश की संभावना जताई है.
Heavy rainfall triggers waterlogging in parts of Delhi; visuals from near Supreme Court and Bhairon temple in the National Capital pic.twitter.com/w3QNHgFEdA
— ANI (@ANI) May 20, 2021
यह भी पढ़िए: हिंदुओं पर सेक्युलरिज्म थोपने वाले मद्रास हाइकोर्ट की इस टिप्पणी के बाद चुप क्यों हैं?
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बुधवार से ही बारिश जारी है. उत्तर प्रदेश के लखनऊ, बाराबंकी, गाजियाबाद, सहारनपुर, मथुरा, प्रतापगढ़, अयोध्या, वाराणसी, हमीरपुर, प्रयागराज, कासगंज और बस्ती में बीते एक दिन से लगातार बारिश जारी है.
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के सीतापुर और लखीमपुर सहित कई जिलों में रुक-रुककर बारिश जारी है.
राज्य के कई जिलों में बारिश होने के कारण मौसम सुहाना हो गया है और तापमान भी काफी नीचे आ गया है.
दिल्ली में टूटा 70 सालों का रिकॉर्ड
'ताउते' तूफान के कारण देश की राजधानी दिल्ली में भारी बारिश ने नया रिकॉर्ड बना दिया है. दिल्ली में बुधवार को मई महीने में 70 सालों का सबसे अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
#WATCH | Vehicular movement affected following heavy rainfall causing waterlogging in parts of Delhi.
Visuals from Dhaula Kuan area pic.twitter.com/kgnWigAFqV
— ANI (@ANI) May 20, 2021
इससे पहले साल 1951 में यह रिकॉर्ड टूटा था, जब मई महीने में अधिकतम 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अगले दो दिनों तक लगातार बारिश जारी रहने की संभावना है.
यह भी पढ़िए: दिल्ली हाईकोर्ट ने ब्लैक फंगस की दवा की किल्लत पर दिल्ली सरकार से मांगा जवाब
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.