हिंदू देवताओं पर टिप्पणी के मामले में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर निलंबित
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) प्रशासन ने बुधवार को एक सहायक प्रोफेसर को हिंदू पौराणिक कथाओं में बलात्कार की घटनाओं के बारे में टिप्पणी करने के मामले में निलंबित कर दिया है.
नई दिल्लीः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) प्रशासन ने बुधवार को एक सहायक प्रोफेसर को हिंदू पौराणिक कथाओं में बलात्कार की घटनाओं के बारे में टिप्पणी करने के मामले में निलंबित कर दिया है. इससे पहले प्रोफेसर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. प्रोफेसर ने हिंदू पौराणिक कथाओं में बलात्कार की घटनाओं के बारे में कथित तौर पर एक स्लाइड में हिंदू देवताओं का उल्लेख किया था.
एएमयू ने एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. जितेंद्र कुमार को 24 घंटे के अंदर मामले पर अपना जवाब देने का निर्देश दिया था, जिसके बाद उन्होंने बिना शर्त माफी मांगी थी.
प्रोफेसर को दिया कारण बताओ नोटिस
विश्वविद्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, "अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय हिंदू कथाओं में बलात्कार के जिक्र पर कड़ी निंदा करता है और छात्रों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए डॉ. जितेंद्र कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है."
एएमयू ने मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय जांच समिति का भी गठन किया है और यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने की सिफारिश की है कि भविष्य में यह घटना दोबारा न हो.
छात्रों ने एएमयू प्रशासन से की शिकायत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एएमयू प्रशासन के समक्ष प्रोफेसर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी. फैकल्टी ऑफ मेडिसिन के प्रोफेसर डॉ. जितेंद्र कुमार रेप के पौराणिक संदर्भ पर एक स्लाइड शो के जरिए छात्रों को पढ़ा रहे थे. इस दौरान उन्होंने जो टिप्पणियां की, वह विद्यार्थियों को उचित नहीं लगी. इसके बाद छात्रों ने एएमयू प्रशासन के समक्ष इसकी शिकायत की.
प्रोफेसर ने बिना शर्त मांग ली माफी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर ने 5 अप्रैल को रात 8 बजे दिए गए अपने सेक्सुअल ऑफेंस विषय पर दिए गए लेक्चर में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने के मामले में बिना शर्त माफी मांग ली है.
यह भी पढ़िएः Gorakhpur Temple Attack: गोरखपुर के ADG ने दिए मुर्तजा अब्बासी से जुड़े हर सवाल के जवाब
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.