नई दिल्लीः गोरखनाथ मंदिर पर हमले के मामले में जहां एंटी टेरर स्क्वॉड (ATS) और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने जांच तेजी से बढ़ाई है, वहीं कई जिलों में लगातार छापेमारी जारी है. सुरक्षा एजेंसियों ने लगभग 42 ऐसे संदिग्धों की सूची बनाई है जो आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी के संपर्क में थे. लगभग 1 दर्जन संदिग्धों को उठाया गया है.
मुर्तजा अब्बासी से होगी पूछताछ
वहीं, बुधवार यानी आज ATS की एक टीम मुर्तजा को लखनऊ ATS मुख्यालय लेकर पहुंची है, जहां उससे पूछताछ होगी. दूसरी तरफ अब गोरखनाथ मंदिर को अभेद्य किला बनाने की शुरुआत हो चुकी है. आज मंदिर परिसर में जहां हमला हुआ था वहां बुलेटप्रूफ मोर्चा लगाया गया है और गेट पर बैरिकेडिंग के अलावा भारी तादाद में पुलिस बल तैनात किया गया है.
मंदिर की सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचे ADG गोरखपुर अखिल कुमार से संवाददाता शिवम प्रताप ने बात की. ADG अखिल कुमार ने बताया कि हमले को देखते हुए अब मंदिर की सुरक्षा अब अभेद्य बनाई जा रही है. गेट पर बुलेटप्रूफ मोर्चा लगाया गया है. प्रत्येक गेट पर छोटी-छोटी चीजों से लेकर बड़े-बड़े हथियार और कमांडो तैनात किए जाएंगे.
मंदिर की सुरक्षा होगी हाईटेक
चूंकि गोरखपुर मंदिर में भीड़ बहुत ज्यादा आती है, इसलिए मंदिर की सुरक्षा को हाईटेक किया जायेगा. हर बारीकी को देखते हुए प्लानिंग की जा रही है. जवानों का रिस्पॉन्स अच्छा था, लेकिन इसको और बेहतर किया जा सकता है. हमारा ध्यान है कि QUALITY OF RESPONSE बेहतर होना चाहिए.
उस दिन पुलिसकर्मी पत्थर चला रहे थे वो सुरक्षा की दृष्टि से सही नहीं दिख रहा था और अच्छा भी नहीं लग रहा था, लेकिन गोली ना चलाने की वजह आम लोगों का ध्यान रखना भी था. ATS यहां कमांडो दस्ता तैनात कर रहा है. शासन को पिछले वर्ष एक डिटेल्ड सुरक्षा प्लान भेजा गया था, अब उसको स्वीकृत किया जाएगा.
'मानसिक रूप से बीमार नहीं लग रहा मुर्तजा'
अभी तक की पूछताछ में मुर्तजा मानसिक रूप से बीमार नहीं लगा है. वो बातचीत से शार्प माइंडेड लग रहा है. वो अभी तक लगभग सही जवाब दे रहा है और उसने हमले की लोकेशन भी सही चुनी है इसलिए वो मानसिक विक्षिप्त नहीं लग रहा है. उससे पूछताछ जारी है और ATS इस मामले को लेकर तेजी से आगे बढ़ रही है. कुछ ही दिनों में सब सामने आ जाएगा.
मुर्तजा के कट्टरपंथी होने के सवाल पर एडीजी ने बताया कि निश्चित तौर पर वो कट्टरपंथी है. उससे संपर्क में कट्टरपंथी थे लेकिन कट्टरपंथी भी कई तरह के होते हैं. वह खुद से कट्टरपंथी है या किसी ने उसको ऐसा बनाया? तो वो कौन लोग हैं? इन सब विषयों पर जांच जारी है. आजकल युवा इंटरनेट से सेल्फ रेडिक्लाइज भी हो जाते हैं.
बंदूक नहीं होने के सवाल पर ये बोले ADG
जी मीडिया के सवाल कि अगर वो इतना बड़ा आतंकी है तो उसके पास कोई बड़ा हथियार या बंदूक क्यों नहीं थी, इस सवाल के जवाब में ADG ने बताया कि उसको जो हथियार चाहिए थे वो उसके पास ATS की सक्रियता के चलते पहुंच नहीं पाए.
जो हेंडलर्स और इक्विपमेंट उसे चाहिए थे वो उसके पास तक नहीं पहुंचे थे इसलिए उसने कटार से हमला किया, और उसके बाद वो हथियार लूटना चाह रहा था ताकि पुलिसकर्मियों के हथियार से वो कोई बड़ी हरकत को अंजाम दे सके. अगर हथियार उस तक पहुंच जाते तो बड़ा हमला हो सकता था, लेकिन हमारी इंटेलिजेंस और STF उस पर नजर रखे हुए थे, जिससे बहुत बड़ा हमला नाकाम किया गया.
यह भी पढ़िएः गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी अहमद मुर्तजा का पूरा कच्चा-चिठ्ठा, कट्टरपंथ की ट्रेनिंग ली और सीरिया भेजे थे लाखों रुपये
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.