नई दिल्ली. इस साल 1 जुलाई से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा (AMAR NATH YATRA 2023) में यात्रियों को फास्ट फूड खाने को नहीं मिलेंगे. यात्रा के दौरान हलवा-पूरी, छोले भटूरे, जलेबी, डोसा जैसा भोजन नहीं मिलेगा. दरअसल अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड की तरफ से जारी की गई हेल्थ एडवाइजरी में ऐसे भोजन को प्रतिबंधित किया गया है जो यात्रियों के स्वास्थ्य पर डाल सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लंगर संस्थाओं, फूड स्टॉल और दुकानों के लिए एक विस्तृत मेनू तैयार किया गया है. यात्रियों को खाने में इन मेनू में से ही चुनाव करना होगा. इस बदलाव के पीछे विचार यह है कि यात्रा के दौरान 14 किलोमीटर लंबे ऊबड़-खाबड़ रास्ते पर चलते हुए यात्री पूरी तरह ऊर्जावान रहें. 


बीते साल हुई थी बड़ी दुर्घटना, अब प्रशासन ने कई तैयारियां
बता दें कि बीते साल अमरनाथ यात्रा के दौरान प्राकृतिक कारणों से हुई दुर्घटना के कारण 42 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी. सरकार ने अब इस साल श्रद्धालुओं के लिए हेल्थ सर्टिफिकेट की अनिवार्यता पर जोर दिया है. इसके अलावा यात्रा के दौरान ऑक्सीजन बूथ समेत विभिन्न जगहों पर अस्पताल की सुविधा भी दी जाएगी. 


यात्रियों तक सही खाना पहुंचाने की कोशिश
प्रशासन नए मेनू के जरिए कोशिश कर रहा है कि यात्रियों तक सही खाने पहुंचाए जाएं. यही वजह है कि यात्रा में अल्कोहल, तंबाकू, गुटका, पान मसाल, स्मोकिंग को भी बैन किया गया है. 


क्या खा सकेंगे यात्री?
इस बार यात्रा में हर्बल टी, कम वसा वाला दूध, नींबू-पानी, सब्जियों के सूप लिए जा सकेंगे. फ्राइड राइस को बैन किया गया है लेकिन सामान्य पका हुआ चावल लोग खा सकते हैं. इसके अलावा भूने हुए चने, पोहा, उत्पम, इडली, दाल-रोटी, जैसे हल्के भोजन किया जा सकेंगे. चॉकलेट, खीर, सूखे-मेवे, शहद का भी सेवन किया जा सकता है. 


इसे भी पढ़ें- देश की किस पार्टी में हैं आरजेडी से ज्यादा क्रिमिनल्स? तेजस्वी यादव से पीके ने पूछे सवाल


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.