उमर गौतम पर एक और खुलासा: फतेहपुर की टीचर को धर्मांतरण का दिया था प्रलोभन
धर्मांतरण कराने वाले उमर गौतम पर एक और खुलासा हुआ है. छात्रों के बाद शिक्षकों को मुस्लिम बनाने की साजिश थी. फतेहपुर की टीचर को धर्म परिवर्तन का प्रलोभन दिया था.
नई दिल्ली: धर्म के धंधेबाज़ उमर गौतम को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है. वही उमर गौतम जिसने एक हजार हिन्दुओं का धर्मांतरण किया. खुद हिंदू से मुसलमान बनने के बाद उमर गौतम ने मौलाना का चोला पहनकर धर्मांतरण को अपना धंधा बना लिया था. उसने मूक-बधिर हिंदू छात्रों को छल-कपट और लोभ-प्रपंच के जरिए धर्मांतरण कराया। छात्रों का धर्मांतरण करने के बाद उसके निशाने पर शिक्षक थे.
धर्म के धंधेबाज उमर गौतम पर बड़ा खुलासा
उमर गौतम छात्रों के बाद टीचर्स का धर्म बदलने की साजिश रच रहा था. मौलानाओं की टीम लेकर पहुंचा था. टीचर की ज़ुबानी, मौलाना के 'अधर्म' की कहानी सामने आई है.
अपने विदेशी आकाओं के इशारे पर बड़ी तादाद में धर्म परिवर्तन को अंजाम देने वाले इस मौलाना के निशाने पर मूक-बधिर छात्रों के बाद स्कूली शिक्षक थे. इस जालसाज के इसी मिशन गुरू का खुलासा कर रही हैं उत्तर प्रदेश के फतेहपुर की कल्पना सिंह जो खुद एक टीचर हैं.
उमर गौतम फतेहपुर का ही मूल निवासी है. इसका इरादा यहीं पर मौजूद नुरुल हुदा स्कूल में धर्म के जाल को फैलाना था. आज मौलाना की बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ तो इसी स्कूल में पढ़ाने वाली इस महिला टीचर ने इसके नापाक कारनामों का खुलासा कर दिया.
25 मौलानाओं के साथ आया था उमर
जिस फतेहपुर का मूल निवासी है उमर गौतम, उसी फतेहपुर के इस नुरुल हुदा स्कूल में अपने मिशन को अंजाम देने के लिए पहुंचा था. इसी स्कूल में पढ़ाती थीं कल्पना सिंह जो बताती हैं कि 25 मौलानाओं की फौज लेकर पिछले साल फरवरी में उमर गौतम आया था.
कल्पना सिंह ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ भी आवाज बुलंद की. स्कूल में हिंदू बच्चों को उर्दू-अरबी पढ़ाने और नमाज सिखाने का विरोध किया तो उन्हें स्कूल से निकाल दिया गया. स्कूल प्रबंधन के खिलाफ इस साल 20 मार्च को कल्पना ने केस भी दर्ज करवाया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
हिंदू धर्म के खिलाफ भड़काऊ बातें की
कल्पना को तब पता नहीं था कि ये उमर गौतम है लेकिन जब टीवी पर उमर गौतम की करतूतें देखी तो उन्हें पिछले साल की पूरी कहानी याद आ गई. इसी उमर गौतम ने टीचर कल्पना सिंह को मोटिवेट करना शुरू किया और धर्म बदलने का दबाव डालने लगा. हिंदू धर्म के खिलाफ उसने भड़काऊ बातें की और इस्लाम अपनाने का प्रलोभन देने लगा.
इसे भी पढ़ें- धर्म परिवर्तन केस का हाफिज कनेक्शन आया सामने, NGO से की गई फंडिंग!
कल्पना सिंह का आरोप है कि उमर गौतम ने भगवान राम पर सवाल उठाने शुरू किए तो उसने विरोध किया और वहां से चली आई. अब जब इस स्कूल में उमर गौतम के आने और धर्मांतरण का प्रलोभन देने का खुलासा हुआ है तो इसकी कड़ाई से जरूरी है.
इसे भी पढ़ें- धर्मांतरण रैकेट में बड़ा खुलासा: 14 राज्यों में चल रहा था धर्म परिवर्तन का धंधा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.