मुंबईः एंटीलिया के सामने विस्फोटक रखने के मामले में NIA रोज नए खुलासे कर रहे हैं. इस बीच मुंबई पुलिस का दागदार चेहरा तो सामने आ ही रहा है, साथ ही महाराष्ट्र सरकार भी लगातार घेरे में आ रही है. अब सामने आ रहा है कि वझे कि जांच की आंच महाराष्ट्र सरकार के गृहमंत्री पद तक पहुंच रही है. सूत्रों के हवाले से सामने आ रहा है कि अनिल देशमुख को भी पद से हटाया जा सकता है.
इसे लेकर अनिल देशमुख पर काफी दबाव है, वहीं अंदर खाने शिवसेना भी मुंबई पुलिस के कमिश्नर परमबीर सिंह को हटाने के साथ ही गृह मंत्री को हटाने की भी मांग कर रही है.
NCP में भी नारजगी
सचिन वझे के मामले में खुद एनसीपी में भी अनिल देशमुख के प्रति अच्छी राय नहीं बन रही है. मुकेश अंबानी के घर के बार विस्फोटक मामले को अनिल देशमुख ने जिस तरह से हैंडल किया है, उससे शरद पवार भी काफी नाराज हैं. ऐसे में कहा जा रहा है देशमुख को गृह मंत्री के पद से हटाया जा सकता है.
शरद पवार से मुलाकात के बाद अनिल देशमुख ने कहा कि अंबानी विस्फोटक मामले की जांच एनआईए और एटीएस कर रही है. राज्य सरकार जांच में पूरा सहयोग करेगी. इस मामले में जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई होगी.' जब देशमुख से अंबानी मामले में शरद पवार की नाराजगी के बारे में पूछा तो वो बात को टाल गए.
क्या देशमुख की हो सकती है बलि
वहीं शिवसेना में इस बात को लेकर तेजी इसलिए दिखाई जा रही है कि ताकि अंबानी विस्फोटक मामले के लिए केवल शिवसेना को ही जिम्मेदार न समझा जाए. यानी कि यह भी हो सकता है कि सचिन वझे का केस महाराष्ट्र सरकार से बड़ी बलि ले सकता है. इस बलि पर तिपाई वाली सरकार का अस्तित्व भी टिका हुआ है. जो कि अक्सर डगमगाती रहती है.
सचिन वझे एनएआई की हिरासत में है और अब महाराष्ट्र पुलिस की ATS भी मनसुख केस में वझे की कस्टडी की मांग के लिए ठाणे कोर्ट पहुंची है. मनसुख केस में एटीएस अब तक मुंबई पुलिस के करीब 25 अधिकारियों से पूछताछ कर चुकी है.
यह भी पढ़िएः सचिन हिंदुराव वझे : ऐसा पुलिस अधिकारी जो है तीन कंपनियों का निदेशक
NIA की जांच के दायरे में 6 गाड़ियां
उधर, एसयूवी मामले में चल रही जांच के सिलसिले में, एनआईए ने दो और कारों-एक मर्सिडीज और एक टोयोटा लैंड क्रूजर प्राडो को जब्त किया है. इन कारों को कथित तौर पर गिरफ्तार और निलंबित सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वझे द्वारा उपयोग किया गया था.
आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. टोयोटा को उनके ठाणे निवास के पास पाया गया था. NIA ने इससे दो दिन पहले मर्सिडीज को जब्त किया था, जिसे वझे ने चलाया था. इस तरह एजेंसी की जांच में वझे से जुड़े वाहनों की संख्या 6 तक हो गई है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.