सेना ने कहा- अपने फोन से फेसबुक, टिंडर, पबजी डिलीट करें जवान
भारतीय सेना ने अपने कर्मियों को सूचनाओं को लीक होने से रोकने के लिए अपने स्मार्टफोन से फेसबुक, टिक टॉक, ट्रू-कॉलर और इंस्टाग्राम सहित 89 ऐप्स हटाने के लिए कहा है.
नई दिल्लीः अब भारतीय सैनिक भी अपने स्मार्ट फोन से सोशल मीडिया का प्रयोग नहीं कर सकेंगे. पिछले दिनों हुई गलवान में चीनी सेना से झड़प के बाद भारत में चीनी सामानों चीनी व्यवसाय का विरोध हो रहा था. इसके बाद सुरक्षा के लिहाज से केंद्र सरकार ने 59 ऐप्स को प्रतिबंधित कर दिया था. इसके बाद अब भारतीय सेना ने भी सुरक्षा के लिहाज इसी तरह का फैसला लिया है.
गेमिंग, डेटिंग ऐप भी हटाने को कहा
जानकारी के मुताबिक, भारतीय सेना ने अपने कर्मियों को सूचनाओं को लीक होने से रोकने के लिए अपने स्मार्टफोन से फेसबुक, टिक टॉक, ट्रू-कॉलर और इंस्टाग्राम सहित 89 ऐप्स हटाने के लिए कहा है.
भारतीय सेना के सूत्रों के मुताबिक, सेना के जवानों को हाल ही में जारी किए गए निर्देशों में डेली हंट न्यूज़ ऐप के साथ टिंडर, काउच सर्फिंग जैसे डेटिंग ऐप्स और गेम्स में पब-जी को भी हटाने के लिए कहा गया है. सेना की ओर से इन सभी ऐप के लिए एक प्रतिबंधित सूची जारी की गई है.
सरकार ने आईटी एक्ट 2000 के तहत लगाया है बैन
हाल में ही चीन के साथ सीमा पर जारी गतिरोध के बीच मोदी सरकार ने भी बड़ा फैसला किया था. केंद्र सरकार ने 59 चीनी एप्स पर प्रतिबंध लगाया है. जिन एप्स पर प्रतिबंध लगाया गया है उनमें टिकटॉक, यूसी ब्राउजर, शेयर इट आदि एप्स हैं.
इनके अलावा हैलो, लाइक, कैम स्कैनर, शीन क्वाई भी बैन कर दिया गया है. बायडू मैप, केवाई, डीयू बैटरी स्कैनर भी बैन हो गया है. बता दें कि सरकार ने इन चीनी एप्स पर आईटी एक्ट 2000 के तहत बैन लगाया था
भारत ने तोड़ा चीन का मनोबल, हासिल की मनोवैज्ञानिक बढ़त
बौखलाए आतंकियों ने बांदीपोरा में भाजपा नेता की कर दी हत्या, पिता व भाई की भी मौत