श्रीनगरः घाटी में लगातार आतंकियों का सफाया जारी है. इससे आतंकी बौखलाए हुए हैं और लगातार सुरक्षाबलों के खिलाफ साजिश कर रहे हैं. इसी कड़ी में आतंकियों ने बुधवार रात स्थानीय भाजपा नेता की हत्या कर दी. यहां तक उनके भाई व पिता की भी हत्या की गई है. घटना की जानकारी जम्मू-कश्मीर DGP दिलबाग सिंह ने दी है.
पिता और भाई की भी मौत
जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा पुलिस स्टेशन के पास इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. वसीम बारी स्थानीय भाजपा नेता थे और पहले भाजपा जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं. बुधवार रात को आतंकवादियों ने वसीम बारी की गोली मारकर हत्या कर दी.
#UPDATE - Former Bandipora BJP president Wasim Bari, his father & brother, all 3 succumbed to their injuries. The family had a component of 8 security people but unfortunately, none of them was kept along at the time of incident: J&K DGP Dilbag Singh (file pic) https://t.co/wbA1PkTLTL pic.twitter.com/yZm2jTRoCd
— ANI (@ANI) July 8, 2020
इस घटना में उनके भाई और पिता को भी गोली लगी, जिसके बाद दोनों की भी मौत हो गई. घर की दुकान के बाहर गोली मारी गई है. पुलिस ने उनके सुरक्षाकर्मियों को गिरफ्तार किया है.
DGP ने दी मामले की जानकारी
जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने घटना के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि वसीम बारी बांदीपोरा जिले के पूर्व भाजपा अध्यक्ष रह चुके थे. उनके परिवार की सुरक्षा के लिए आठ सुरक्षाकर्मी दिए गए थे, लेकिन घटना के समय वहां कोई भी नहीं था.
Terrorists fired upon BJP leader Wasim Bari outside his shop near Bandipur police station at around 9 pm today. In the firing, his brother Umar Sultan and father Bashir also got injured. More details awaited: Sources #JammuKashmir
— ANI (@ANI) July 8, 2020
बुधवार को रात करीब 9 बजे आतंकवादियों ने वसीम बारी पर उनकी दुकान के बाहर गोलीबारी की. आतंकवादियों की गोलीबारी में उनके भाई उमर सुल्तान और पिता बशीर अहमद घायल हो गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.
हाल ही में जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों ने सरपंच अजय पंडिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी. लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी.
फरीदाबाद में 2-3 दिनों कर रुका था विकास दुबे, पढ़ें 3 पुख्ता सबूत
200 करोड़ से अधिक का आर्थिक साम्राज्य! विकास दुबे की काली कमाई का पूरा ब्यौरा