Arvind Kejriwal interim bail: सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी है. केजरीवाल के बाहर आने से आम चुनावों के बीच विपक्ष को मजबूती मिलेगी. केजरीवाल विपक्ष में एक अहम भूमिका निभा रहे हैं. ऐसे में बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने उनकी रिहाई को लेकर खुशी जाहिर की है. सीएम ममता बोलीं, 'मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिल गई है. मौजूदा चुनाव के लिहाज से यह काफी मददगार होगा.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, दिल्ली के सीएम केजरीवाल को अंतरिम जमानत पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, 'हम अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने में सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप का स्वागत करते हैं...हमें उम्मीद है कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी उचित न्याय मिलेगा.'


सुप्रीम कोर्ट ने मौजूदा आम चुनावों के कारण दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में 1 जून तक केजरीवाल को अंतरिम जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है.


इन नेताओं ने भी दिए रिएक्शन
शिवसेना नेता संजय निपुरम कहते हैं, 'जेल या जमानत के बजाय पहले उन्हें सीएम पद से हटाया जाना चाहिए. कोई आरोपी जेल से सरकार कैसे चला सकता है?'


एक्साइज पॉलिसी मामले में अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत पर बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा का कहना है, 'सुप्रीम कोर्ट के फैसले से साफ है कि उन्हें सिर्फ चुनाव के लिए जमानत दी गई है. उन्हें 1 जून के बाद वापस जेल जाना होगा.'


दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत पर दिल्ली और हरियाणा के AICC प्रभारी दीपक बाबरिया कहते हैं, 'कोर्ट का फैसला सही है. बीजेपी ने उन्हें चुनाव प्रचार करने से रोकने की कोशिश की थी. सभी विपक्षी नेताओं को सलाखों के पीछे भेजना और उन्हें किसी न किसी तरह से चुनाव प्रचार करने से रोकना भाजपा की नीति है. यह उस तानाशाही पर रोक है जो उन्होंने शुरू की थी...भाजपा को पूरे देश में करारी हार का सामना करना पड़ रहा है. इस फैसले से इकोसिस्टम मजबूत होगा.'


राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा कहते हैं, 'मैं कहना चाहता हूं कि देश में भ्रष्टाचार की नई इबारत लिखी जा रही है. ये भ्रष्टाचार हटाने के नाम पर आए थे और खुद ही इसमें डूब गए...'


दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिशी का कहना है, 'यह सत्य की जीत है...मैं संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए आगे आने के लिए सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देता हूं. अरविंद केजरीवाल आज शाम तिहाड़ जेल से बाहर आएंगे और मुझे यकीन है कि वह दिल्ली और देश के लोगों को संबोधित करेंगे...'


सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दिए जाने पर कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला का कहना है, 'सुप्रीम कोर्ट का फैसला बहुत अच्छा है. मुझे लगता है कि यह फैसला लोकतंत्र के लिए बहुत जरूरी था...'


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.