नई दिल्ली: राजस्थान में तीसरी परिवर्तन संकल्प यात्रा के समापन के दौरान असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी से निवेदन करता हूं कि वह एक बड़ा चंद्रयान बनवाएं और गांधी परिवार को उसमें बैठाकर चांद पर भिजवा दें. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्य वक्ता के रूप में हुए थे शामिल
गुरुवार को जोधपुर के गांधी मैदान में तीसरी संकल्प यात्रा का समापन हुआ. यात्रा रामदेवरा से शुरू होकर 51 विधानसभाओं में गई थी. समापन के दिन असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा और यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे. इसी दौरान हिमंता ने गांधी परिवार को लेकर विवादित बयान दिया. 


हिमंता ने क्या-क्या कहा 
हिमंता ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'हिंदू सब देख रहा है. हिंदू सिर तन से जुदा नहीं करता. लेकिन इस बार राजस्थान के चुनाव में यहां के वोटर ईवीएम का बटन दबाकर कांग्रेस का सिर तन से जुदा कर देंगे. भारत में राजनीति करनी है तो हिंदू का सम्मान करना सीखना होगा. मैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से निवेदन करूंगा कि वह एक बड़ा चंद्रयान बनवाएं और गांधी परिवार को उसमें बैठाकर चांद पर भिजवा दें.'


मौर्य बोले- ये चुनाव सेमीफाइनल है
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा, 'भाजपा सरकार सुशासन और विकास की गारंटी देती है. मोदी सरकार दुनिया में डंका बज रहा है. दूसरी तरफ भ्रष्टाचार और कांग्रेस का जन्मजात का रिश्ता है.' इंडिया गठबंधन में एक दर्जन से अधिक पीएम उम्मीदवार हैं. क्या ये सब मिलकर मोदी जी को तीसरी बार पीएम बनने से रोक सकते हैं? विधानसभा चुनाव आगामी लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल है. जनता इस बार जवाब देगी.'


ये भी पढ़ें- Women Reservation Bill: पीएम मोदी ने महिलाओं से आशीर्वाद लिया, बोले- 'वोट तो सबने दिया, लेकिन कुछ को आपत्ति थी'


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.