राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न: रामलला को PM मोदी का दंडवत प्रणाम
श्रीराम मंदिर के लिए 500 साल की तपस्या पूरी हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम भूमि पूजन सम्पन्न किया. पीएम मोदी ने रामलला को दंडवत प्रणाम किया. पूरी अयोध्या भगवा रंग में रंग गई है..
अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हो गया. इस पूजन में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिरकत ही. उन्होंने भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन की. आपको पीएम मोदी के इस अयोध्या दौरे की कुछ झलकियां दिखाते हैं.
रामलला को प्रधानमंत्री का दंडवत प्रणाम
हनुमानगढ़ी में राम भूमि पूजन की हनुमान जी से अनुमति ली. इसके बाद वो रामलला का दर्शन करने पहुंचे. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलला को दंडवत प्रणाम किया. आपको वो वीडियो देखना चाहिए जिसमें देश के प्रधानमंत्री रामलला के दर्शन से पहले द्वार पर ही उनको दंडवत प्रणाम करते हैं.
इसके बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम जन्मभूमि पर पारिजात का पौधा लगाया. राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखने के पहले उन्होंने पारिजात का पौधा लगाया, जिसका अपना अलग ही महत्व है. आप पीएम मोदी के द्वारा वृक्षारोपण की तस्वीरें देखिए..
नरेंद्र मोदी श्रीरामजन्मभूमि पहुंचने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री बने. किसी भी मंदिर का भूमिपूजन करने वाले भी पहले प्रधानमंत्री बने.
इस भूमि पूजन कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल पर हिस्सा लिया. 175 मेहमान भूमि पूजन के लिए उपस्थित रहे.
इसी के साथ 5 अगस्त 2020 की तारीख इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों से हमेशा हमेशा के लिए दर्ज हो गया. पीएम मोदी ने भूमि पूजन के साथ ही करोड़ों राम भक्तों के मन को सुकून दे दिया है. क्योंकि राम मंदिर निर्माण का सपना पूरा होने जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी का 'संकल्प' पूरा: 29 साल बाद श्रीरामजन्मभूमि को 'नमन'
इसे भी पढ़ें: के के नायर : जिनकी वजह से राम मंदिर का सपना साकार हुआ