भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में पहुंचने के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वो संकल्प पूरा हो गया, जो उन्होंने 29 साल पहले लिया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आदत है कि वो जो कहते हैं, उसे निश्चित तौर पर पूरा करते हैं. इसका सबसे बड़ा उदाहरण राम मंदिर का निर्माण है.
जय श्रीराम, अयोध्या में आज देश के 'प्रधान'
29 सालों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दृढ़ संकल्प पूरा हो चुका है. उन्होंने भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में विशेष आराधना की. उन्होंने रामलला की परिक्रमा भी की. एक तस्वीर ने पूरे देशवासियों का मन मोह लिया. जब पूजन स्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे तो उन्होंने बाकायदा लेटकर, नतमस्तक होकर भगवान को नमन किया. इसके बाद उन्होंने वृक्षारोपण किया.
रामलला के सामने षाष्टांग मोदी!#ZeeHindustanInAyodhya @PMOIndia @ShriRamTeerth @narendramodi
Watch: https://t.co/67SSDHuBOc pic.twitter.com/U8FKOlNCUV
— ZEE HINDUSTAN (@Zee_Hindustan) August 5, 2020
श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंचे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अगवानी की. कुर्ता धोती पहनकर पीएम मोदी अयोध्या में भूमि पूजने में शिरकत होने पहुंचे. उन्होंने पहले तो पहले हनुमानगढ़ी दर्शन और गणेश वंदना की. इस दौरान उनके साथ सीएम योगी भी मौजूद रहे.
श्रीराम के महापर्व में विशेष परिधान
श्रीराम के महापर्व में देश के प्रधानमंत्री विशेष परिधान में नजर आए. वहां उन्हें चांदी का मुकुट पहनाया गया. पीएम मोदी ने राम भक्त हनुमान की आराधना की. बता दें, पीएम मोदी ने पहली बार हनुमान गढ़ी के दर्शन किए.
निश्चित तौर पर श्रीराम मंदिर का सबसे बड़ा शुभ मुहूर्त है. जन्मभूमि पर 8 आचार्यों का अनुष्ठान शुरू हो चुका है. यहां आपको ये भी जानना चाहिए कि नरेंद्र मोदी श्रीराम जन्मभूमि पहुंचने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री बने. किसी भी मंदिर का भूमिपूजन करने वाले भी पहले प्रधानमंत्री बने.
अयोध्या से अमेरिका तक "जय श्रीराम"
अयोध्या में भूमिपूजन का दुनिया भर में जश्न देखा जा रहा है. अमेरिका की संसद के बाहर श्रीराम ध्वज के साथ भक्त निकले. वाशिंगटन की सड़कों पर जय श्रीराम का उद्घोष सुना गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व का ही परिणाम है कि भक्तों का ये सपना साकार हो पाया है.
इसे भी पढ़ें: राम मंदिर भूमिपूजन: हनुमानगढ़ी पहुंचे पीएम मोदी, सीएम योगी साथ में मौजूद
आपको बता दें आज सुबह ही अयोध्या में राम मंदिर भूमिपूजन से पहले सीएम योगी ने भक्तों को बधाई दी थी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा था कि प्रिय राम भक्तों, आपको बधाई. जय श्रीराम
इसे भी पढ़ें: के के नायर : जिनकी वजह से राम मंदिर का सपना साकार हुआ
इसे भी पढ़ें: "प्रिय राम भक्तों, जय श्रीराम": गर्भगृह के पश्चिम में बैठेंगे पीएम मोदी