नई दिल्ली: भाजपा नेता बाबुल सुप्रियो ने फेसबुक पर एक पोस्ट में राजनीति से हटने के संकेत दिये. उन्होंने इशारे करते हुए कहा कि संसद की सदस्यता भी ‘छोड़ने’ जा रहा हूं. पश्चिम बंगाल के आसनसोल से सांसद बाबुल को हाल ही में मोदी कैबिनेट से इस्तीफा मांग लिया गया था.
भाजपा के बाद कौन सी पार्टी जॉइन करेंगे बाबुल?
ये संकेत पहले से थे कि बाबुल सुप्रियो अपनी पार्टी में थोड़े उखड़े-उखड़े हैं. सियासत में उन्होंने बड़ी बाजियां मारी, लेकिन विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद उनका कद घटने लगा. नतीजा ये हुआ कि उन्हें मोदी कैबिनेट से बेदखल कर दिया गया.
बाबुल सुप्रियो ने अपने पोस्ट में कहा कि 'मैं किसी दूसरे राजनीतिक दल में शामिल नहीं हो रहा हूं. सामाजिक कार्य करने के लिए राजनीति का हिस्सा बनने की जरूरत नहीं है. उन्होंने फेसबुक पोस्ट करते हुए कहा कि 'मैं तो जा रहा हूं. अलविदा.. सबने सुना - पिता, मां, पत्नी, बेटी, दो प्यारे दोस्त.. सब सुन कर कहता हूं, मैं तो जा रहा हूं.'
उन्होंने फेसबुक पर कविता के भाव में लिखा कि 'कुछ देर रुके रहे'.. कुछ मन रखा और कुछ टूट गए.. कहीं काम से खुश हो गए, कहीं निराश. तुम मूल्यांकन नहीं करोगे 'मेरे' मन में उठते सभी सवालों के जवाब देने के बाद कह रहा हूं. मैं इसे अपने तरीके से कह रहा हूं. मैं जा रहा हूं.
बाबुल ने लिखा 'सामाजिक कार्य करना है तो बिना राजनीति के भी कर सकते हैं. चलो थोड़ा पहले की तरह फिर खुद को संगठित करते हैं. हां, जाहिर है मैं संसद पद से इस्तीफा दे रहा हूं. मैंने पिछले कुछ दिनों में माननीय अमित शाह और माननीय नड्डा जी के सामने राजनीति छोड़ने का संकल्प लिया है, मैं उनका आभारी हूं कि उन्होंने मुझे कई मायनों में प्रेरित किया है.'
मैं उनके प्यार को कभी नहीं भूलूंगा और इसलिए मैं उन्हें फिर से वही चीज नहीं दिखा सकता. विशेष रूप से जब मैंने फैसला किया है कि 'मेरा मैं' क्या करना चाहता है. इसलिए फिर से वहीं कहीं जब मैं दोहराने जा रहा हूं. मैं प्रार्थना करता हूं कि वे मुझे गलत नहीं समझे, मुझे माफ कर दें.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.