Badaun Double Murder: दूसरे आरोपी जावेद ने किया सरेंडर, बताया पीड़ित परिवार से कैसे थे रिश्ते
Badaun Double Murder: बदायूं में हुए डबल मर्डर मामले के दूसरे आरोपी जावेद ने बरेली के बारादरी थाने के सैटेलाइट चौकी पर सरेंडर कर दिया है. मर्डर के बाद जावेद फरार चल रहा था. यूपी पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो इस हत्याकांड के बाद जावेद अपना मोबाइल स्विच ऑफ करके दिल्ली भाग गया था. इसके बाद यूपी पुलिस की टीम लगातार जावेद की तलाश में जुटी थी.
नई दिल्लीः Badaun Double Murder: बदायूं में हुए डबल मर्डर मामले के दूसरे आरोपी जावेद ने बरेली के बारादरी थाने के सैटेलाइट चौकी पर सरेंडर कर दिया है. मर्डर के बाद जावेद फरार चल रहा था. यूपी पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो इस हत्याकांड के बाद जावेद अपना मोबाइल स्विच ऑफ करके दिल्ली भाग गया था. इसके बाद यूपी पुलिस की टीम लगातार जावेद की तलाश में जुटी थी.
हत्या के बाद बदायूं से दिल्ली पहुंचा था जावेद
जावेद दिल्ली से बरेली पहुंचा और वहीं पर पब्लिक के सामने सरेंडर कर दिया है. वहीं, इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी जावेद का भाई साजिद पहले ही पुलिस एनकाउंटर में मारा जा चुका है. साजिद की मौत के बाद इस राज से पर्दा अभी तक नहीं उठ पाया है कि आखिर दोनों भाईयों ने दो मासूमों की गला रेत कर हत्या क्यों की. वहीं, अब जावेद की गिरफ्तारी के बाद हत्या के पीछे की सच बाहर आने की उम्मीद जगी है.
मेरा इस हत्याकांड से कुछ लेना देना नहीं- जावेद
जावेद के आत्मसमर्पण का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में वह कह रहा, 'वारदात के बाद वहां बहुत भीड़ थी. मैं दिल्ली भाग गया. अब सरेंडर करने बरेली आया हूं. मेरे पास कई लोगों का फोन आया कि तुम्हारे भाई ने कांड किया है. मैं शरीफ आदमी हूं. साजिद मेरा बड़ा भाई था. सब उसने किया है. मेरा कुछ भी नहीं है. मुझे पुलिस के हवाले कर दो. जिन लोगों के घर हत्या हुई है, उनसे बहुत अच्छे रिश्ते थे. मुझे नहीं मालूम की ऐसा क्यों हुआ है.'
जावेद से बदायूं पुलिस कर रही है पूछताछ
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो गिरफ्तारी के बाद बरेली पुलिस ने जावेद को बदायूं पुलिस के हवाले कर दिया है. अब बदायूं पुलिस इस पूरे मामले पर जावेद से पूछताछ कर रही है. बता दें कि मंगलवार 19 मार्च की देर रात साजिद बदायूं के मंडी समिति चौकी के पास स्थित विनोद और संगीता के घर में घुसा और संगीता से पांच हजार रुपये की मांग की. इसके बाद संगीता ने अपने पति से पूछकर साजिद को 5 हजार रुपये दे दिए.
तबीयत खराब का बहाना बनाकर छत पर गया था साजिद
पैसे लेने के बाद साजिद ने बताया कि उसकी तबीयत ठीक नहीं लग रहा है और वह यही कहते हुए छत पर चला गया. जहां संगीता के दोनों बच्चे खेल रहे थे. इसके बाद साजिद उनसे पानी की मांग करता है. बच्चा पानी लेकर उसे देने जाता है. इसके कुछ ही समय बाद उसके चीखने की आवाजें आने लगती है और साजिद अपने हाथ में एक बड़ा चाकू लिए खून से लथपथ नीचे की ओर आ रहा होता है.
ये भी पढ़ेंः Badaun Double Murder: साजिद के सिर पर खून था सवार, आयुष पर 14 और अहान पर 9 बार किया वार
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.