Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी के बैनरों से पटी दिल्ली, कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से किया स्वागत

Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के शनिवार तड़के दिल्ली में प्रवेश करने के दौरान बदरपुर से लेकर आश्रम तक की सड़क तिरंगे, गुब्बारों और राहुल गांधी की तस्वीर वाले बैनरों से पटी पड़ी नजर आई.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 24, 2022, 11:29 AM IST
  • यात्रा पर कार्यकर्ताओं ने जमकर बरसाए फूल
  • राहुल गांधी के साथ यात्रा में शामिल हुए ये नेता
Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी के बैनरों से पटी दिल्ली, कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से किया स्वागत

नई दिल्ली: कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के शनिवार तड़के दिल्ली में प्रवेश करने के दौरान बदरपुर से लेकर आश्रम तक की सड़क तिरंगे, गुब्बारों और राहुल गांधी की तस्वीर वाले बैनरों से पटी पड़ी नजर आई. 

यात्रा पर कार्यकर्ताओं ने जमकर बरसाए फूल

हरियाणा और दिल्ली से सैकड़ों लोग बदरपुर बॉर्डर पर यात्रा में शामिल हुए और उन्होंने ‘भारत जोड़ो’ और ‘राहुल गांधी जिंदाबाद’ के नारे लगाए. ड्रम की थाप और देशभक्ति के गीत बजने के साथ ही कांग्रेस यात्रियों का उत्साह चरम पर था. यात्रा मार्ग पर पार्टी के कार्यकर्ता खड़े रहे और यात्रियों पर फूल बरसाए. 

बदरपुर से आश्रम तक सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई दी गई थी, कई जगहों पर अवरोधक लगाए गए थे और पुलिस कर्मियों के दल तैनात किए गए थे. कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से डरी हुई है, क्योंकि इसे लोगों से भारी प्रतिक्रिया मिल रही है. 

कन्हैया बोले- 'यात्रा से डरी हुई है भाजपा'

कन्हैया ने भाजपा पर यात्रा को रोकने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘वे इस यात्रा से डरे हुए हैं और यही वजह है कि ऐसे बहाने बना रहे हैं. राहुल गांधी जी देश में प्रेम और शांति फैला रहे हैं.’’ कांग्रेस की दिल्ली इकाई के प्रमुख अनिल चौधरी की अगुवाई में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने बदरपुर में दिल्ली सीमा पर राहुल गांधी और यात्रियों का स्वागत किया. यात्रा ने हरियाणा के फरीदाबाद की तरफ से दिल्ली में प्रवेश किया. 

राहुल गांधी के साथ यात्रा में शामिल हुए ये नेता

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी शैलजा, रणदीप सुरजेवाला, शक्तिसिंह गोहिल सहित कई अन्य वरिष्ठ पार्टी नेताओं ने भी राहुल गांधी के साथ पदयात्रा की. ‘भारत जोड़ो यात्रा’ सुबह 11 बजे आश्रम चौक पर विश्राम के लिए रुकेगी और फिर दोपहर एक बजे से दोबारा शुरू होगी. मथुरा रोड, इंडिया गेट और आईटीओ से होकर गुजरने के बाद यह लाल किले पर ठहरेगी.

(इनपुट- भाषा)

यह भी पढ़िए: यूपी: कुछ जिलों में धर्म स्थलों पर पुन: लाउडस्पीकर लगाए जा रहे हैं, जानें इस पर क्या बोले सीएम योगी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़