नई दिल्ली: निशान पूजन के बिना राम मंदिर का भूमि पूजन संभव नहीं, इसलिए ये निशान पूजन बेहद महत्वपूर्ण है. निशान पूजन करके श्रीराम मंदिर भूमि पूजन की अनुमति ली जाएगी. भूमि पूजन से पहले हनुमान जी का 'निशान पूजन' किया जाएगा.


भूमि पूजन से पहले 4 अगस्त को निशान पूजन


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन से जुड़ी एक एक एक्सक्लूसिव जानकारी आप तक ज़ी हिन्दुस्तान लगातार पहुंचा रहा है. अयोध्या में ज़ी हिन्दुस्तान को पता चला कि 5 अगस्त को भूमि पूजन से पहले 4 अगस्त को मंगलवार के शुभ दिन निशान पूजन किया जाएगा, इसीलिए अयोध्या की हनुमान गढ़ी में पवित्र निशान पूजन को बक्शे से निकाला गया.


निशान पूजन के बारे में मान्यता है कि ये हनुमान जी का निशान 17 सौ वर्ष पुराना है. हनुमानगढ़ी मंदिर में हनुमान जी का मूल चिन्ह यही निशान है. ये निशान पूजन इतना विशेष है कि हनुमानगढ़ी में इसे खास मौकों पर ही बक्शे से बाहर निकाला जाता है. कुंभ के समय भी निशान पूजन होता है. 5 अगस्त को भूमि पूजन से पहले 4 अगस्त को हनुमानगढ़ी के महंत गौरी शंकर दास निशान पूजन करेंगे.


अयोध्या से निशान पूजन की ये एक्सक्लूसिव जानकारी आप तक ज़ी मीडिया पहुंचा रहा है, तुलसीदास जी हनुमान चालीसा की 21वीं चौपाई में लिखते हैं


राम दुआरे तुम रखवारे
होत ना आज्ञा, बिनु पैसारे।।


यानी प्रभु के सबसे बड़े भक्त हनुमान जी. श्री रामचन्द्र जी के द्वार के रक्षक हैं, श्रीराम जी के द्वार में उनकी आज्ञा के बिना किसी को प्रवेश नहीं मिलता.


यही कारण है कि निशान पूजन की मान्यताओं के अनुसार प्रभु श्रीराम से जुड़े किसी भी विशेष कार्य से पहले उनके परमभक्त हनुमान की आज्ञा आवश्यक है  और भूमि पूजन से पहले हनुमान जी का निशान पूजन इस बात को दर्शाता है.


जानिए कौन सा वस्त्र पहनेंगे प्रभु श्रीराम?


निशान पूजन के अलावा, हमें प्रभु के सुंदर वस्त्र के भी दिव्य दर्शन हुए, भूमि पूजन के लिए प्रभु श्रीराम को पहनाए जाने वाले वस्त्र रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास को सौंप दिए गए.


भूमि पूजन के दिन रामलला हरे रंग का वस्त्र पहनेंगे, केसरिया रंग के साथ साथ पोशाक में नवरत्न जड़े हुए हैं. 5 तारीख तक भगवान के वस्त्रों का रंग हर दिन के हिसाब से अलग-अलग होगा.


एक तरफ जहां पूरा विश्व राममय है, वहीं दूसरी तरफ चिंता इस बात की हो रही है, कि हमारे ही देश में प्रभु के अस्तित्व पर आज भी सवाल उठाए गए. कांग्रेस ने प्रभु को काल्पनिक कहने का पाप किया.


इसे भी पढ़ें: भूमि पूजन से पहले अयोध्या में CM योगी की 'राम प्रतिज्ञा'


कांग्रेस सांसद कुमार केतकर ने कहा है कि श्रीराम काल्पनिक हैं, कांग्रेस को समझना होगा कि उसकी मंदिर सियासत अब काम नहीं आने वाली. अयोध्या में 5 अगस्त से भूमि पूजन शुरू होगा और प्रभु के दर्शन से पूरा विश्व खुद को धन्य महसूस करेगा.


इसे भी पढ़ें: अयोध्या विवाद के समाधान के बाद इन नए मुद्दों पर शुरू हुई न्यायिक लड़ाई



इसे भी पढ़ें: जन्मभूमि अयोध्या ही नहीं, अब श्री राम का ननिहाल भी होगा जगमग