Madhya Pradesh secretariat building fire: मध्य प्रदेश के भोपाल में शनिवार को राज्य सचिवालय की इमारत वल्लभ भवन में आग लग गई. दमकल की कई गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं. मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा, 'मेरी जानकारी में आया है कि वल्लभ भवन की पुरानी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर आग लग गई है. कलेक्टर से मिली जानकारी के आधार पर मैंने सीएस को इस पर नजर रखने के लिए कहा है. घटना की विस्तृत जानकारी जुटाई जाए और मुझे यह भी बताया गया है कि आग पर काबू पा लिया गया है.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम यादव ने कहा, 'हमने यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी किए हैं कि ऐसी कोई घटना दोबारा न हो...मुझे उम्मीद है कि ऐसी कोई घटना दोबारा नहीं होगी.'



किसी के घायल होने की सूचना नहीं
अधिकारियों के मुताबिक घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. सुबह करीब साढ़े नौ बजे सफाई कर्मचारियों ने सचिवालय भवन के आधिकारिक नाम वल्लभ भवन में धुआं देखा. इसके बाद फायर ब्रिगेड को अलर्ट किया गया.


भोपाल नगर निगम के अग्निशमन अधिकारी रामेश्वर नील ने PTI को बताया, 'अग्निशामकों ने आग पर काबू पा लिया है और आगे का काम जारी है. अब केवल तीसरी मंजिल से धुआं निकल रहा है, जहां दस्तावेज रखे गए हैं.'


उन्होंने कहा कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लगभग 15 से 20 फायर टेंडर तैनात किए गए हैं.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.