मूसेवाला हत्याकांड में बड़ा खुलासा: पहले नाकाम हो गई थी साजिश, फिर ऐसे दिया वारदात को अंजाम
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की गिरफ्तार शूटर प्रियव्रत फौजी से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है. 27 मई को ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने का प्लान था, लेकिन प्लान फेल हो गया और फिर 29 मई को वारदात को अंजाम दिया गया.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की गिरफ्तार शूटर प्रियव्रत फौजी से पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है. इस खुलासे में ये बात सामने आई कि सिद्धू मूसेवाला के मर्डर का प्लान 27 मई को ही था, लेकिन प्लान फेल हुआ और फिर 29 मई को वारदात को अंजाम दिया गया. आपको पूरा माजरा समझाते हैं.
पुलिस को शक- पाकिस्तान से मंगवाए गए हथियार?
Zee मीडिया को स्पेशल सेल के सूत्रों ने जानकारी दी है कि सिद्धू मूसेवाला को गोली मारने वाले शूटर और बुलेरों मॉड्यूल के हेड प्रियव्रत फौजी ने पूछताछ में बताया कि 27 मई को सिद्धू मूसेवाला अपने घर से सिर्फ एक गाड़ी से निकले थे. 27 मई को सिद्धू अकेला गाड़ी में बैठकर निकले थे, जिसके बाद बुलेरो और कोरोला कार में सवार शूटर सिद्धू के पीछे पड़ गए थे.
सिद्धू किसी केस के सिलसिले में कोर्ट के लिए निकले थे और उसकी गाड़ी के पीछे शूटर की गाड़ी ने पीछा करना शुरू कर दिया लेकिन मूसेवाला की गाड़ी गांव की सड़क की जगह मेन हाईवे पर तेजी से चलने लगी और शूटर बहुत दूर तक सिद्धू की गाड़ी का पीछा नहीं कर पाए और प्लान फेल हो गया.
पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए पहुंचाए गए हथियार?
बरामद हथियार भारत में नहीं बने हैं, पुलिस को शक पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए तो पंजाब नहीं पहुंचे, इस एंगल पर जांच जारी है. गिरफ्तार प्रियव्रत फौजी से पूछताछ के बाद जिस तरह के हथियार, ग्रेनेड लांचर, हैंड ग्रेनेड, इलेक्ट्रोनिक डेटोनेटर और AK-47 जैसी दिखने वाली रायफल बरामद हुईं, ये सभी हथियार इंडियन मेड नहीं है.
स्पेशल सेल के सूत्रों के मुताबिक ऐसे हथियार पिछले दिनों पाकिस्तान से बड़े पैमाने पर ड्रोन से गिराए गए थे. शक है ये हथियार भी उसी खेप का हिस्सा हो सकता है.
बिश्नोई गैंग पाकिस्तान रूट से हथियार मंगवाता रहा है. लारेंस बिश्नोई का पाकिस्तान में अच्छा नेटवर्क है, इसके अलावा पंजाब का गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया भी पाकिस्तान से ड्रग्स मंगवाता था, जिसके साथ हथियार भी कई बार वो मंगवा चुका है.
जग्गू ने पूछताछ में इस बात का खुलासा भी किया था की एक बार उसने पाकिस्तान से 40 पिस्टल मंगवाई लेकिन वो पकड़ी गई थी. बिश्नोई गैंग पाकिस्तान, मध्य प्रदेश, मुंगेर से हथियार मंगवाता रहा है. बिश्नोई का एक नेटवर्क अमेरिका में भी बैठा हुआ है, जो अलग-अलग बॉर्डर से पंजाब हथियार पहुंचाता है.
इसे भी पढ़ें- Maharashtra Politics: शिवसेना सरकार के 40 बागी विधायक पहुंचे गुवाहाटी, शिंदे ने कहा मैं हिंदुत्व का सिपाही
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.