नई दिल्ली: Rajya Sabha Chunav 2024: देश की 12 राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव होने है. 9 राज्यों की इन सीटों पर 3 सितंबर को वोटिंग होनी है. चुनाव आयोग ने बुधवार को ही ऐलान किया कि 12 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होंगे. 10 सदस्य लोकसभा चुनाव जीते, इसलिए इनकी 10 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होंगे. दो राज्यसभा सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चुनाव आयोग 14 अगस्त को जारी करेगा अधिसूचना
चुनाव आयोग राज्यसभा चुनाव के लिए 14 अगस्त को अधिसूचना जारी करेगा. चुनाव में नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त होगी. 3 सितंबर को वोटिंग होनी है और 3 सितंबर को ही नतीजे भी आएंगे.


BJP यहां आसानी से जीत सकती है राज्यसभा चुनाव
भाजपा असम की 2 सीटों पर आसानी से चुनाव जीत सकती है. इसके अलावा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, त्रिपुरा और ओडिशा में 1-1 सीट पर भाजपा जीत सकती है. बिहार में भी भाजपा एक सीट जीत सकती है. इन सीटों के लिए भाजपा के पास पर्याप्त वोट हैं. क्रोस वोटिंग न होने पर BJP आसानी से ये सीटें जीत सकती है.


BJP से कौन जा सकता है राज्यसभा?
मध्यप्रदेश की एक राज्यसभा सीट से भाजपा पूर्व लोकसभा सांसद डॉ. केपी यादव, पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा या पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया में से किसी एक को राज्यसभा भेज सकती है. गुना से सिंधिया को टिकट मिलने पर केपी यादव की टिकट कट गई थी. नरोत्तम मिश्रा विधानसभा चुनाव हार गए थे. इसी तरह राजस्थान से पार्टी पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ या पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी को राज्यसभा भेज सकती है. राठौड़ चुरू की तारानगर विधानसभा सीट से चुनाव हार गए थे. जबकि कैलाश चौधरी बाड़मेर लोकसभा सीट पर बुरी तरह चुनाव हारे. वे तीसरे नंबर पर रहे थे. निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी को भी उनसे अधिक वोट मिले थे. कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल यहां से चुनाव जीते थे. भाजपा रवनीत सिंह बिट्टू को भी किसी राज्य से राज्यसभा भेज सकती है.  


ये भी पढ़ें- Neeraj Chopra Net Worth: नीरज चोपड़ा के पास कितनी संपत्ति, कौन-कौनसी लग्जरी गाड़ियों के मालिक?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.