मुंबई. देश में लगातार तीसरी बार मोदी सरकार बनने के बाद कल संसद में आम बजट (बजट 2024) पेश किया जाएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का यह पहला बजट है. इस कार्यकाल के पहले बजट से टेक्सटाइल सेक्टर को काफी उम्मीदें हैं. हिंदुस्तान चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुशील गादियान ने बजट से उम्मीदें जताई हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बढ़ सकता है व्यापार
गादियान ने कहा है कि वर्तमान में कपड़ा उद्योग भारत का दूसरा सबसे बड़ा श्रम प्रधान उद्योग है. कृषि क्षेत्र के बाद भारत में कपड़ा उद्योग सबसे ज्यादा लोगों को रोजगार देता है. इसलिए सरकार से उम्मीद है कि कपड़ा उद्योग को ज्यादा से ज्यादा राहत दी जाएगी. अगर सरकार कपड़ा उद्योग पर ध्यान दे तो घरेलू और अंतरराष्ट्रीय व्यापार काफी हद तक बढ़ सकता है.


निर्यात में इन देशों से नहीं कर पा रहे प्रतिस्पर्धा
गादियान का कहना है कि भारत कपड़ा निर्यात में चीन, वियतनाम और श्रीलंका से प्रतिस्पर्धा नहीं कर पा रहा है, क्योंकि यहां श्रम, बिजली और ब्याज दरें बहुत महंगी हैं. सरकार की नीति के कारण हम अपनी इच्छा के अनुसार निर्यात नहीं कर पा रहे हैं.  जब तक सरकार इन सभी समस्याओं पर ध्यान नहीं देगी, तब तक हमारा निर्यात नहीं बढ़ेगा. 


कपड़ों की गुणवत्ता पर ध्यान
उन्होंने कहा कि सरकार को प्रोसेस हाउस में कपड़ों की गुणवत्ता पर ध्यान देना चाहिए. घरेलू बाजार में डिमांड की तुलना में सप्लाई बहुत अधिक है. भुगतान नहीं के कारण बहुत सारा माल बिक नहीं पाता. आज के समय में MSME सबसे बड़ा मुद्दा है. अगर सरकार MSME पर ध्यान देगी, तभी घरेलू बाजार चल पाएगा. सरकार ने व्यापारियों के अटके हुए भुगतान की वसूली के लिए कानून तो बना दिया है, लेकिन इस पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है. 6-7 साल तक इस मामले में कोई फैसला नहीं लिया जाता है. सरकार के कानून मंत्री को इस मामले पर काम करना चाहिए.


ये भी पढ़ें- इस शब्द का इस्तेमाल नहीं कर सकती थीं Sushmita Sen, पेरेंट्स ने लगा दी थी रोक


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.