नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आबकारी नीति मामले में रविवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के समक्ष पेश होने से पहले आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शायद जांच एजेंसी को उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश दे दिया है. उन्होंने कहा कि वे (BJP) ‘बहुत शक्तिशाली हैं और किसी को भी जेल भेज सकते हैं.’ 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्विटर पर जारी किया वीडियो संदेश
ट्विटर पर जारी पांच मिनट के वीडियो संदेश में केजरीवाल ने कहा कि वह आबकारी मामले में सीबीआई के सवालों का सच्चाई और ईमानदारी से जवाब देंगे, क्योंकि उनके पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है. 


आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता ने कहा, ‘मुझे आज सीबीआई ने तलब किया है और मैं सभी जवाब ईमानदारी से दूंगा. ये लोग बहुत शक्तिशाली हैं. वे किसी को भी जेल भेज सकते हैं, चाहे उस व्यक्ति ने कोई अपराध किया हो या न नहीं.’ 


'बीजेपी ने दे दिया गिरफ्तारी का आदेश'
उन्होंने कहा, ‘कल से ही उनके सभी नेता चिल्ला रहे हैं कि केजरीवाल को गिरफ्तार किया जाएगा और मुझे लगता है कि भाजपा ने सीबीआई को आदेश दे दिया है कि केजरीवाल को गिरफ्तार किया जाए. अगर भाजपा ने आदेश दिया है, तो फिर सीबीआई कौन होती है? सीबीआई मुझे गिरफ्तार करने जा रही है.’ 


'मैं देश के लिए अपनी जान न्योछावर कर सकता हूं'
केजरीवाल ने यह भी कहा कि वह देश के लिए अपनी जान न्योछावर कर सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं देश और भारत माता से प्यार करता हूं. मैं देश के लिए अपनी जान न्योछावर कर सकता हूं.’ केजरीवाल आबकारी नीति मामले में रविवार को सीबीआई के समक्ष पेश होंगे और इस दौरान पंजाब के उनके समकक्ष भगवंत मान और कुछ कैबिनेट सहयोगी भी उनके साथ संघीय एजेंसी के दफ्तर जाएंगे. 


पिछले महीने गिरफ्तार हुए थे मनीष सिसोदिया
केजरीवाल को गवाह के रूप में बुलाया गया है और वह आबकारी नीति मामले में आरोपी नहीं हैं. केंद्रीय एजेंसी ने इस मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पिछले महीने गिरफ्तार किया था. इन आरोपों का संबंध दिल्ली सरकार की 2021-22 की आबकारी नीति से है. सीबीआई शराब कारोबारियों द्वारा लाइसेंस पाने के लिए कथित तौर पर रिश्वत दिए जाने के आरोपों की जांच कर रही है. यह नीति अब निरस्त की जा चुकी है.


यह भी पढ़िएः 1979-2023: छुटभैया अपराधी से विधायक-सांसद-डॉन बनने तक अतीक की कहानी, 10 पॉइंट्स में जानें सबकुछ


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.