1 अप्रैल से शुरू होगा वैक्सीनेशन का अगला चरण, 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को मिलेगा लाभ
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि अब 1 अप्रैल के बाद 45 साल से ऊपर के व्यक्ति जिन्हें कोई बीमारी है या नहीं है, सबको कोरोना वैक्सीन की डोज दी जाएगी.
नई दिल्ली: देश में कोरोना की वैक्सीन के अगले चरण की शुरुआत 1 अप्रैल से होगी. इस चरण में 45 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन की डोज दी जाएगी. इनमें वे लोग भी शामिल होंगे जिन्हें कोई बीमारी नहीं है. अभी तक केवल 45 साल से ऊपर के उन्हीं लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही थी जिनहें कोई बीमारी थी. अब रोगमुक्त लोग भी वैक्सीन लगवा सकेंगे
प्रकाश जावड़ेकर ने दी बड़ी जानकारी
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि अब 1 अप्रैल के बाद 45 साल से ऊपर के व्यक्ति जिन्हें कोई बीमारी है या नहीं है, सबको कोरोना वैक्सीन की डोज दी जाएगी. उन्होंने कहा कि वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और उसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है. पहले बताया गया था कि कोरोना वैक्सीन की पहली डोज के बाद दूसरी डोज 4 से 6 सप्ताह में ही लेनी चाहिए लेकिन अब वैज्ञानिकों ने पाया हैं कि कोविशील्ड वैक्सीन का दूसरा डोज़ 4 से 8 सप्ताह के दौरान लेना ठीक है.
4 करोड़ 85 लाख लोगों को दी जा चुकी है वैक्सीन
प्रकाश जावड़ेकर बताया कि आज तक पूरे देश में 4,85,00,000 लोगों को कोरोना वैक्सीन के डोज लगे हैं. 80,00,000 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज़ भी लग चुकी है. पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 32,54,000 वैक्सीन के डोज़ दिए गए हैं. वैक्सीन देने का काम देश में तेजी से चल रहा है.
ये भी पढ़ें- बड़बोले माइकल वॉन ने भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज पर की भविष्यवाणी
लॉकडाउन लगाने पर बोले जावड़ेकर
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कोरोना मैनेजमेंट के उपाय पिछले साल सब लोगों ने देखा है. अगर इस बार कोरोना का मैनेजमेंट ठीक से होगा तो यह नहीं फैलेगा. सरकार की ओर से लॉकडाउन लगाने या नहीं लगाने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है. सरकार हालात पर नजर बनाए हुए है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.