नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के पहले मैच में ही माइकल वॉन ने भविष्यवाणी कर दी है कि कौन सी टीम ये सीरीज जीतेगी. माइकल वॉन टेस्ट सीरीज के दौरान भारत की पिचों को कोस रहे थे और इंग्लैंड की करारी हार के लिये भारतीय पिच को जिम्मदार ठहरा रहे थे. पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि इंग्लैंड के साथ जारी वनडे सीरीज में मेजबान भारत क्लीन स्वीप करने का दावेदार है.
इंग्लैंड को 3-0 से हराएगा भारत
Early One day series prediction .... India will win 3-0 !!! No Root or Archer ... #INDvENG
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) March 22, 2021
माइकल वॉन का कहना है कि जो रूट और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के न होने से मेहमान टीम को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. पूर्व कप्तान ने ट्विटर पर लिखा ''वनडे सीरीज की पहले से ही भविष्यवाणी. भारत 3-0 से जीतेगा. न रूट है और न ही आर्चर''
रूट और आर्चर को मंगलवार से भारत के साथ हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम में नहीं चुना गया है. आर्चर पांच मैचों की टी-20 सीरीज का हिस्सा थे, लेकिन चोट के कारण उन्हें वनडे सीरीज में नहीं चुना गया है. आर्चर का अब आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए शुरुआती मैचों में भी खेलना तय नहीं है.
रूट और आर्चर के बिना खेल रही है इंग्लैंड
तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड ने 14 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, जिसमें रूट को रेस्ट दिया गया है. लियाम लिविंगस्टोन टी20 के बाद वनडे सीरीज में भी अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं. हालांकि आर्चर के ना होने से टीम की तेज गेंदबाजी काफी कमजोर नजर आ रही है. इंग्लैंड की टीम टेस्ट और टी-20 में करारी हार झेल चुकी है. इंग्लैंड की टीम की कोशिश होगी कि वनडे सीरीज जीतकर सम्मनजनक स्थिति में स्वेदश लौटना चाहेगी.
ये भी पढ़ें- INDvsENG First ODI: क्रुनाल और प्रसिद्ध कृष्णा को मिला डेब्यू का मौका
भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमों में कई दिग्गज खिलाड़ी मौजूद नहीं हैं. इंग्लैंड की टीम इस वक्त रोटेशन पॉलिसी के तहत चल रही है और इसी वजह से एक-एक करके प्लेयर्स को आजमाया जा रहा है. भारतीय टीम की अगर बात करें तो जसप्रीत बुमराह की हाल ही में शादी हुई है और इसी वजह से वो इस वक्त टीम से बाहर चल रहे हैं. वही मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान चोटिल हो गए थे और अभी तक वो इंजरी से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं. ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल के दौरान वापसी कर सकते हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.