राज्यों में वैक्सीन की बर्बादी पर केंद्र सरकार ने जताई नाराजगी
पूरा देश कोरोना वायरस के कहर से खौफ के साए में जीने को मजबूर है, इस बीच केंद्र सरकार ने राज्यों में वैक्सीन की बर्बादी को लेकर नाराजगी जताई है. सबसे ज्यादा वैक्सीन झारखंड और छत्तीसगढ़ में बर्बाद हो रही है.
नई दिल्ली: कोरोना नाम के खतरनाक वायरस (Corona Virus) ने हर किसी को परेशान कर दिया है. इस बीच राज्यों द्वारा कोरोना वैक्सीन की बर्बादी पर केंद्र ने नाराजगी जताई है, झारखंड और छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक वैक्सीन बर्बाद हो रही है.
वैक्सीन की बर्बादी पर सरकार सख्त
कोरोना वैक्सीन बर्बादी का राष्ट्रीय औसत 6.3 फीसदी है. वैक्सीन की बर्बादी में झारखंड टॉप पर है जहां पर 37 फीसदी से ज्यादा वैक्सीन बर्बाद होती है. दूसरे नम्बर पर छत्तीसगढ़ जहां 30.2 फीसदी और तीसरे नम्बर पर तमिलनाडु जहां 15.5 फीसदी टीकों की बर्बादी हो रही है.
इसी तरह जम्मू-कश्मीर में 10.8 और पांचवे पायदान पर मध्यप्रदेश है, जहां 10.7 फीसदी टीकेकी बर्बादी हो रही है. इसके बाद हरियाणा का नंबर आता है, जहां अब तक 9.7 प्रतिशत डोज की बर्बादी हो चुकी है.
पंजाब में 8.1 प्रतिशत, मणिपुर में आठ प्रतिशत और तेलंगाना में 7.5 प्रतिशत, जबकि राजस्थान में 5.5 प्रतिशत और बिहार में 4.9 प्रतिशत और मेघालय में 4.2 फीसदी कोविड वैक्सीन बर्बाद हो चुकी हैं.
वहीं सबसे कम वैक्सीन बर्बाद करने वालों में अंडमान एवं निकोबार, दमन एवं दीव, गोवा, हिमाचल प्रदेश, केरल और मिजोरम शामिल हैं. अन्य राज्यों को इन राज्यों से सीख लेनी चाहिए.
यह स्थिति तब है जब राज्यों को लगातार यह कहा जा रहा है कि वे वैक्सीन की बर्बादी को 1 प्रतिशत से नीचे लाएं. देश में अब तक लगभग 18 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है.
देश में टीके की कमी के बीच पिछले दिनों केंद्र सरकार ने निर्णय लिया कि अगस्त से दिसंबर के बीच पांच महीनों में देश में दो अरब से अधिक खुराक उपलब्ध कराई जाएंगी, जो पूरी आबादी का टीकाकरण करने के लिए पर्याप्त हैं.
इसे भी पढ़ें- Corona in India: बीते 24 घंटों में 4 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत, नए मामलों में गिरावट
केंद्र सरकार ने राज्यों के साथ कोविड वैक्सीन पर समीक्षा बैठक में वैक्सीन बर्बादी पर चिंता और नाराजगी जताते हुए कहा कि राज्य वैक्सीन बर्बादी को रोके और वैक्सीन बर्बादी के प्रतिशत को 1% से भी नीचे लाएं.
इसे भी पढ़ें- विश्व में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 16.76 करोड़ पहुंचा कोरोना का आंकड़ा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.