विश्व में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 16.76 करोड़ पहुंचा कोरोना का आंकड़ा

दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. दुनियाभर में अब तक 34 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 26, 2021, 11:46 AM IST
  • कोरोना प्रभावित देशों की सूची में भारत दूसरे स्थान पर
  • कोरोना से मौतों के मामलों में ब्राजील दूसरे स्थान पर
विश्व में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 16.76 करोड़ पहुंचा कोरोना का आंकड़ा

नई दिल्ली: पूरे विश्व में कोरोना के मामले बढ़कर 16.76 करोड़ हो गए है. इस महामारी से अबतक कुल 34.8 लाख लोगों की मौत हुई है. ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय ने साझा किए हैं.

कोरोना प्रभावित देशों की सूची में भारत दूसरे स्थान पर

बुधवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने खुलासा किया कि वर्तमान में पूरे विश्व में कोरोना के मामले और मरने वालों की संख्या क्रमश: 167,628,424 और 3,481,199 है.

सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में सबसे ज्यादा मामलों और मौतों की संख्या क्रमश: 33,165,808 और 590,922 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है.

कोरोना संक्रमण के मामले में भारत 26,948,874 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है.

यह भी पढ़िए: WhatsApp ने भारत सरकार को भेजा नोटिस, कहा नए आईटी नियम निजता के अधिकारों का उल्लंघन

कोरोना से मौतों के मामलों में ब्राजील दूसरे स्थान पर

सीएसएसई के आंकड़े के अनुसार 30 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश ब्राजील (16,194,209), फ्रांस (5,670,486), तुर्की (5,203,385), रूस (4,960,174), यूके (4,483,177), इटली (4,197,892), जर्मनी (3,662,568), स्पेन (3,652,879), अर्जेंटीना (3,586,736) और कोलंबिया (3,270,614) है.

कोरोना से हुई मौतों के मामले में ब्राजील 452,031 संख्या के साथ दूसरे स्थान पर है.

भारत (307,231), मैक्सिको (221,963), यूके (128,001), इटली (125,501), रूस (117,197) और फ्रांस (109,040) में 100,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.

यह भी पढ़िए:  Cyclone Yaas: तट से टकराने से पहले बंगाल-ओडिशा में हाई अलर्ट, लाखों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़