नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,08,921 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,71,57,795 हो गई. वहीं, देश में मंगलवार को एक दिन में सर्वाधिक 22,17,320 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई.
बीते 24 घंटों में कोरोना से 4,157 लोगों की मौत
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे में संक्रमण से 4,157 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,11,388 हो गई.
India reports 2,08,921 new #COVID19 cases, 2,95,955 discharges & 4,157 deaths in last 24 hrs, as per Health Ministry
Total cases: 2,71,57,795
Total discharges: 2,43,50,816
Death toll: 3,11,388
Active cases: 24,95,591Total vaccination: 20,06,62,456 pic.twitter.com/FMzmoG1yZH
— ANI (@ANI) May 26, 2021
आंकड़ों के अनुसार, देश में मंगलवार को सर्वाधिक 22,17,320 नमूनों की जांच की गई. देश में अभी तक कुल 33,48,11,496 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है और नमूनों के संक्रमित आने की दर 9.42 प्रतिशत है.
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार दूसरे दिन नमूनों के संक्रमित पाए जाने की दर 10 प्रतिशत से कम है. संक्रमण की साप्ताहिक दर भी कम होकर 11.45 प्रतिशत हो गई है.
यह भी पढ़िए: WhatsApp ने भारत सरकार को भेजा नोटिस, कहा नए आईटी नियम निजता के अधिकारों का उल्लंघन
देश में कोरोना के 24 लाख से ज्यादा सक्रिय मामले
आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 24,95,591 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 9.19 प्रतिशत है. वहीं, कुल 2,43,50,816 लोग अभी तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 89.66 प्रतिशत है. कोविड-19 से मृत्यु दर 1.15 प्रतिशत है.
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी.
वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार गए.
वहीं, 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार और चार मई को दो करोड़ के पार चले गए.
आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से जिन 4,157 लोगों की मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 1,137, कर्नाटक के 588 , तमिलनाडु के 468, केरल के 177, पंजाब के 174 , उत्तर प्रदेश तथा पश्चिम बंगाल के 157-157, दिल्ली के 156 , हरियाणा के 128, आंध्र प्रदेश के 106, राजस्थान के 105 और बिहार के 104 लोग थे.
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक 3,11,388 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 90,349, कर्नाटक के 26,399,
दिल्ली के 23,565, तमिलनाडु के 21,340, उत्तर प्रदेश के 19,519 , पश्चिम बंगाल के 14,674 , पंजाब के 13,642 और छत्तीसगढ़ के 12,723 लोग थे.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं.
मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.
यह भी पढ़िए: Cyclone Yaas: तट से टकराने से पहले बंगाल-ओडिशा में हाई अलर्ट, लाखों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.